अवध

सीजनल विद्युत कनेक्शन की मांग को लेकर भाकियू का धरना जारी

आधा दर्जन मांगों के साथ तीन दिन से चल रहा धरना-प्रदर्शन

दूसरे दिन एसडीओ व जेई ने सभी मांगों पर दिया आश्वासन

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). खेती-किसानी के सीजन में विदयुत कनेक्शन दिए जाने की मांग समेत कई अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) का धरना-प्रदर्शन शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शन के दूसरे दिन विद्युत विभाग के एसडीओ व जेई शंकरगढ़ ने मौके पर पहुंचकर आधा दर्जन मांगों पर लिखित आश्वासन दिया था, जिसमें सीजनल कनेक्शन दिए जाने की मांग पर ऊपर बात करने की बात कही थी, लेकिन भाकियू का कहना है कि जब तक उसे खेती-किसानी के सीजन में अस्थाई कनेक्शन दिए जाने की बाद स्वीकार नहीं की जाती है, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

भारतीय किसान यूनियन के बारा तहसील अध्यक्ष गगन कुमार सिंह विद्युत विभाग को दस फरवरी को आधा दर्जन समस्याओं का ज्ञापन सौंपते हुए निदान की मांग की गई थी, लेकिन महकमे के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। इससे नाराज भाकियू की बारा इकाई ने अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ेंः जूही में बनेगा 33/11 केवी का उपकेंद्र, बदले जाएंगे पुराने विद्युत तार

यह भी पढ़ेंः अवध है रात आज की मेराज-ए-मुस्तफा के लिए…

यह भी पढ़ेंः पुलिस के हत्थे चढ़ा लड़की को भगाने का अभियुक्त, अपहृता बरामद

धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन एसडीओ और जेई ने भाकियू नेताओं व प्रतिनिधियों से वार्ता की और लिखित आश्वासन भी दिया। एसडीओ विमल कुमार यादव ने बताया कि किसानों को सीजनल कनेक्शन दिए जाने के लिए अधिशाषी अभियंता के दफ्तर से बात करनी होगी। इसके अलावा अन्य समस्याओं में एसडीओ ने बताया कि जूही और आमगोंदर फीडर को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही सप्लाई दी जा रही है। क्योंकि जूही फीडर एक अत्यधिक लंबा और लोड वाला फीडर है, इसलिए ओवरलोड होने पर फीडर ट्रिप कर जाता है। इसके लिए जूही ग्राम में 33/11 केवी का उपकेंद्र प्रस्तावित है, इसका टेंडर भी हो चुका है। जल्द ही उपकेंद्र बनने का कार्य शुरू हो जाएगा।

इसके अलावा विद्युत विभाग में कर्मचारियों का प्रबंधन विभागीय मानक के अनुरूप ही किया गया है। इसके अलावा जूही, आमगोंदर, नई शंकरगढ़, पुराने शंकरगढ़ के जर्जर विद्युत तारों व पोल को बदलने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। विद्युत विभाग ने किसानों से कटिया न लगाकर कनेक्शन लेने की भी अपील की है। इस मौके पर गगन कुमार सिंह, चंद्रपाल सिंह, यतेंद्र प्रताप सिंह, डीपी सिंह, कृष्ण बहादुर सिंह, जगतपाल सिंह, विपिन सिंह, रिंकू सिंह, अमलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button