O Level & Triple C कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए 30 जून तक करें आवेदन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन मांगा गया है। पिछड़े वर्ग के लिए ओ-लेवल (O Level) एवं सीसीसी (Triple C) कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत 30 जून तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगारों से आवेदन मांगा गया है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के इच्छुक अभ्यर्थी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट www.backwardwelfareup.gov.in/ या obccomputertraining.upsdc.gov.in/ पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आनलाइन आवेदन के बाद आवेदन का प्रिंटआउट सभी अभिलेखों के साथ (हार्ड कापी) जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में 30 जून की शाम तक जमा करना होगा।
आवेदक की आय सीमा 1,00,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा आय एवं जाति प्रमाण पत्र तहसील स्तर से निर्गत होना चाहिए। कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए (10+2) इंटरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आवश्यक है। आवेदक की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।