अवध

पूरी क्षमता से चलाएं नलकूप, नहरों में टेल तक पहुंचना चाहिए पानीः स्वतंत्र देव सिंह

जल शक्ति मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री ने की विभागी कार्यों की समीक्षा

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जल शक्ति विभाग व जनपद के प्रभारी मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने सिंचाई, जल संसाधन व गंगा प्रदूषण के कार्यों की समीक्षा की। रविवार को सर्किट हाउस में हुई बैठक में प्रभारी मंत्री ने नलकूपों की स्थिति, नहरों के संचालन एवं पानी की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए नलकूपों एवं पंप नहरों को पूरी क्षमता से चलाने और सभी नहरों के टेल तक पानी पहुंचने के निर्देश दिए।

समाजवादी पार्टी ही कर सकती है प्रदेश का उत्थानः उमेशप्रताप यादव
सोरांव में युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, चार के खिलाफ नामजद मुकदमा

स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने एसटीपी रिंग बांध के स्लोब, पिचिंग कार्य का निरीक्षण किया। एसटीपी रिंग बांध पर बाढ़ नियंत्रण का निरीक्षण किया गया। नियंत्रण कक्ष के साफ-सफाई एवं फर्नीचर की व्यवस्था के निर्देश दिए। एसटीपी से निकल रहे शोधित सीवेज का भी मुआयना किया, साथ ही एसटीपी परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर हर प्रसाद मुख्य अभियंता बाणसागर परियोजना, सिद्धार्थ कुमार सिंह अधीक्षण अभियंता सिंचाई कार्य मंडल प्रयागराज, प्रभात कुमार दुबे अधीक्षण अभियंता अष्ट दशम मंडल सिंचाई कार्य, प्रयागराज एवं आरके शर्मा अधीक्षण अभियंता, नलकूप तथा अधिशासी अभियंता गण उपस्थित रहे।

UPSTF: 50 हजार का इनामी मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया अजमेर से गिरफ्तार
 लाखों के विद्युत उपकरण फुंकेः इतनी बिजली मिली कि सुई ने भी बैरियर तोड़ दिया!

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button