बिना किसी झिझक के अपनी समस्या के साथ मिल सकते हैं लोग
प्रयागराज (राहुल सिंह). यमुनानगर के कोरांव थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नितेंद्र कुमार शुक्ल ने कहा, क्षेत्र को अपराध मुक्त रखना, लोगों की समस्याओं को समय से सुलझाना उनकी पहली प्राथमिकता है। कहा, क्षेत्र के लोग बिना किसी झिझक के अपनी समस्या, परेशानी के साथ उनसे मिल सकते हैं।
एक मुलाकात में थाना प्रभारी नितेंद्र कुमार शुक्ल ने कहा, यह थाना एक तरफ से मिर्जापुर जनपद तो दूसरी तरफ से मध्य प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है। ज्यादातर जंगली क्षेत्र है। भौगोलिक दृष्टि से भी इस क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और महत्वपूर्ण हो जाती है। कहा, अवैध खनन, पेड़ों की कटान, मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
हाल में हुई घटनाओं के बारे में उन्होंने कहा, सभी मामलों कीजांच की ज रही है। आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारीकी जाएगी। किसी भी आरोपी को बख्सा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, कस्बे को जाम से मुक्त कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में स्थित स्कूलों की नियमित जांच की जाएगी। स्कूल खुलने व बंद होने के समय विशेष ध्यान रखा जाएग। स्कूल-कालेजों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की होगी और कालेज प्रबंधन से वार्ता कर बंद कैंमरों को चालू करवाने का प्रयास किया जाएगा।