पूर्वांचल

साकार हो रहा ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का सपनाः उप राज्यपाल

लद्दाख में सामरिक दृष्टिकोण से तीव्र गति से हो रहा सड़कों का निर्माण

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). लद्दाख के उपराज्यपाल बिग्रेडियर डा. बीडी मिश्र शनिवार को अपने पैतृक गांव कठौता (गोपीगंज) में थे। उप राज्यपाल के गृह जनपद आगमन पर जिलाधिकारी गौरांग राठी, एसपी डा. अनिल कुमार ने कठौता पहुंचकर बुके भेंटकर स्वागत किया।  इस अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा उप राज्यपाल ‘गार्ड आफ आनर’ की सलामी दी गई। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के विकासात्मक कार्यों सहित शांति व्यवस्था व कानून विषयक अद्यतन जानकारियों से अवगत कराया।

उपराज्यपाल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में लद्दाख में रक्षा व सामरिक दृष्टिकोण से उच्च गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। जिससे सैनिकों के आवागमन, बंकर, रसद सामग्री अन्य कार्यों के क्रियान्वयन में सुगमता होगी। उन्होंने बताया कि आज देश कन्या कुमारी से कश्मीर तक भुज से असम तक ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ को साकार करते हुए एकता व अखंडता के साथ ‘राष्ट्रीय माला’ से जुड़ा हुआ है।

उन्होंने बताया कि नैसर्गिक मनोरम वातावरण एवं खूबसूरत वादियों से युक्त लद्दाख प्रकृति के मामले में एक महत्वपूर्ण राज्य है।  उपराज्यपाल अपने पैतृक मकान परिसर में नव निर्मित मंदिर में पूजा-पाठ व मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे।

भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं अधिकारी, कर्मचारीः मंडलायुक्त
2000 के नोट को चलन से बाहर करना गरीबों के पैसे की बर्बादीः विनय कुशवाहा
कई जिलों में फर्जी बैंक चलाने वाले गिरोह का एक और जालसाज गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button