गंगा घाट हनुमान मंदिर से निकली कलश यात्रा, कलिंजरा में भागवत कथा का शुभारंभ
भदोही (संजय मिश्र). विकास खंड डीघ ब्लाक के कलिंजरा गांव में संगीतमय भागवत कथा के प्रथम दिन गंगा घाट हनुमान मंदिर से भागवत कथा स्थल तक मंगल गीतोपचार के बीच कलशयात्रा (Kalash Yatra) निकाली गई। गंगा जल भरे कलश के साथ यात्रा में महिला, पुरुष एवं कन्याओं की सहभागिता रही। कथा व्यास जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य महाराज (अशर्फी भवन, अयोध्या) ने भागवत कथा की महिमा का बखान किया।
कथा के मंगलाचरण में आचार्य श्रीधराचार्य ने भागवत महात्म्य पर बोलते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत का प्रतिपाद्य विषय जीव का चरम लक्ष्य भगवत प्राप्ति और सांसारिक समस्त विहित कर्मों का प्रतिपादन करते हुए मानव अपने चरम लक्ष्य पर ध्यान पर प्रति केंद्रित करें। इस अवसर पर रासबिहारी तिवारी, श्याम बिहारी तिवारी, बालकृष्ण तिवारी, रवि शंकर पांडेय, मुनीब तिवारी, सियाराम मिश्र, मातास्वरूप शुक्ल सहित बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।