जौनपुर (गौरव मिश्र). सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे इमरानगंज (शाहगंज क्षेत्र) बाजार के नजदीक हुई पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। 48 घंटे के भीतर यह गिरफ्तारी महाराष्ट्र के भिवंडी से की गई है। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर जौनपुर लाया जा रहा है।
गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एएसपी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि आशुतोष हत्याकांड के बाद कई पुलिस टीमों को लगाया गया था। साक्ष्य संकलन में नाम सामने आने के बाद एक टीम को महाराष्ट्र रवाना किया गया, जहां महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से आशुतोष हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त जमीरउद्दीन कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाने की तैयारी हो रही है।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया गया था। महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से धरे गए जमीरउद्दीन शाहगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर व कुख्यात गो तस्कर है और उसके ऊपर विभिन्न धाराओं वाले कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं। जमीरउद्दीन शाहगंज क्षेत्र के ही समरहद का निवासी है।
बताते चलें कि समरहद निवासी पत्रकार वभाजपा नेता आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या में शाहगंज थाना पुलिस ने धारा 302, 120बी, 506 व 34 के तहत केस दर्ज किया था। इस प्रकरण में मुख्यहत्यारोपी जमीरुद्दीन पुत्र हनीफ कुरैशी के अलावा नासिर जमाल पुत्र फरीदुल हक, अरफी उर्फ कामरान पुत्र मैनुद्दीन, मोहम्मद हाशिम पुत्र वाहिद के अलावा पांच अज्ञात के खिलाफ केस लिखा गया है। इस मामले की तहरीर मृतक आशुतोष के भाई ने दी थी।