पूर्वांचल
जिला कारागार में 150 बंदियों की हुई कोरोना जांच, स्वास्थ्य टीम ने दिए टिप्स
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला कारागार में कैंप लगाकर कोरोना की जांच (Corona investigation) की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी बंदियों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने, नियमित साफ-सफाई करने, शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील के साथ सर्दी, खांसी, जुकाम-बुखार होने पर तत्काल अस्पताल में संपर्क करने की सलाह दी गई।
जिला कारागार ज्ञानपुर जिला अस्पताल के द्वारा लगाए गए शिविर में 150 बंदियों की जांच की गई, जिसमें सभी बंदी कोरोना निगेटिव पाए गए। उक्त कार्यक्रम में जिला अस्पताल के आलोक कुमार वर्मा, अजय कुमार, रमेश सिंह और प्रवेश आदि मौजूद रहे। बंदियों को कोविड के बचाव के बारे में जागरूक किया गया।