मदरसा इमामिया अनवारुल उलूम में शत-प्रतिशत मतदान की दिलाई गई शपथ
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मतदाताओं को जागरुक करने और मतदान के दिन सभी को पोलिंग बूथ तक ले जाने का प्रयास में जुटी संस्थाओं का अभियान लगातारा जारी है। जिला अपराध निरोधक समिति (डीसीपीसी) के बैनर तले मदरसा इमामिया अनवारुल उलूम में सभी को मतदान की शपथ दिलाई गई।
कृष्ण मुरारी की निगरानी में आयोजित कार्य़क्रम में डीसीपीसी के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने कहा, हम सभी को जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाना होगा और अपने मताधिकार का प्रयोग कर और उन लोगों की मदद करनी होगी, जो कामयाब हैं।
इसके पूर्व फरमान अहमद नकवी ने कहा कि हमारे लिए जो अधिकार संविधान द्वारा समन्वित किया गया है, उसका हमें इस्तेमाल करना चाहिए और बढ़-चढ़कर अपनी ज़िम्मेदारी का सुबूत देना चाहिए। मदरसे के प्रिंसिपल जव्वादुल हैदर ने इस बात पर ज़ोर दिया कि अगर हम अपने निजी कामों के लिए किसी भी मौसम की परवाह किए बिना बाज़ार में 2-4 घंटे बिता सकते हैं तो मतदान के लिए क्यों नहीं घंटे दो घंटे निकाल सकते।
हसन नकवी ने कहा कि जिस तरह हम लोग ईद या बकरीद जैसे पर्व को मनाने के लिए अपनी ज्यादा से ज्यादा कोशिश करते हैं कि अपने घर पर मनाई जाए और मनाते हैं, तो क्यों नहीं ऐसे पर्व को मनाने के लिए आगे आते। हमारी जिम्मेदारी है कि मतदान करें और एक मजबूत सरकार का निर्माण कर सकें।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे जावेद रिजवी ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुए इस बार ज्यादा से ज्यादा वोटिंग की गुजारिश की। जागरुकता कार्यक्रम में वोटिंग की शपथ दिलाई गई और हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।