भदोही (संजय सिंह). जिला जज (District Judge), जिलाधिकारी विशाल सिंह और एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने मंगलवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों के दल ने कारागार की साफ-सफाई के साथ-साथ मेस का भी मुआयना कर कैदियों से मुलाकात की।
औचक निरीक्षण के दौरान बैरक, मेस, जेल परिसर आदि की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। तत्पश्चात कैदियों की समस्याओं और जेल प्रशासन की तरफ सेदी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गई।
जिला जज ने कहा, जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाए। इसका तगड़ा बंदोबस्त किया जाए। उन्होंने साफ-सफाई के साथ-साथ कैदियों की मिलने वाली सुविधाओं को मुहैया कराने के निर्देश दिए।