पूर्वांचल

रसोइया को बना दिया एसएमसी अध्यक्ष, धांधली का आरोप

प्राथमिक विद्यालय कुड़ी खुर्द का मामला, कई अध्यापकों ने चेक से निकाला धन

संजय मिश्र

भदोही. विकास खंड डीघ के प्राथमिक विद्यालय कुड़ी खुर्द के प्रधानाध्यापक पर विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष के चयन और खाता संचालन में अनियमितता और वित्तीय धांधली का आरोप लगाया गया है। ग्राम प्रधान रिंकू मिश्र ने ऑनलाइन आईजीआरएस माध्यम से डीएम और बीएसए से शिकायत की है।

आरोपित है कि एसएमसी के अध्यक्ष के चयन में अनियमितता बरती गई है। प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के अभिभावक का अध्यक्ष पद पर चयन न कराकर विद्यालय की रसोइया को ही एसएमसी का अध्यक्ष बनवा लिया और लगातार खाते का संचालन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः नवाबगंज, मानधाता से तीन वांछित गिरफ्तार

एसएमसी खाते में विद्यालय की मूलभूत जरूरतों की व्यवस्था और रखरखाव के लिए शिक्षा विभाग से धनराशि प्राप्त होती है। आरोपित है कि प्रधानाध्यापक द्वारा फर्म इत्यादि से सामान न तो खरीदा गया न भुगतान किया गया। बल्कि स्कूल के ही कई अध्यापकों के नाम हाल ही में बियरर चेक जारी कर 35000 रुपये निकालकर डकार लिए गए।

बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बातचीत में कहा कि मामला संज्ञान में आया है। बीईओ डीघ ने स्कूल का निरीक्षण किया है। उन्हें जांचकर आख्या भेजने को निर्देशित किया गया है। छानबीन के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं खंड शिक्षाधिकारी डीघ फराह रईस ने कहा कि आरोप गंभीर है। रसोइया को अध्यक्ष बनाना नियम संगत नहीं है।

यह भी पढ़ेंः टैलेंटेड ट्यूटोरियल के आधा दर्जन बच्चों का आईईआरटी में चयन

बीईओ ने कहा कि दो पद पर एक ही व्यक्ति नहीं रह सकता, साथ ही छात्र के अभिभावक को ही अध्यक्ष बनाना होता है। व्यक्तिगत भुगतान करना भी नियम विरुद्ध है। मैंने स्कूल का निरीक्षण किया है। प्रधानाध्यापक से सभी अभिलेख तलब किए गए हैं, साथ ही एसएमसी के अध्यक्ष चयन में अनियमितता को लेकर नोटिस जारी की जा रही है। एमडीएम संचालन में भी धांधली की शिकायत है। गड़बड़ी पाए जाने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button