पूर्वांचल

वज्रपात से जनहानि होने पर UP सरकार देगी चार लाख की मददः जिलाधिकारी

भदोही. वज्रपात ( lightning) की चपेट में आकर काल कवलित होने वाले लोगों केपरिजनों को चार लाख रुपये की मदद प्रदेश सरकार के द्वारा दी जाएगी। बरसात का मौसम आने वाला है। इसके लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (UP Govt) की तरफ से लोगों को बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। यह जानकारी देते हुए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के भदोही के अध्यक्ष जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश पर एडीएम (वित्त) वीरेंद्र मौर्य और आपदा विशेषज्ञों द्वारा एक आईसीसी (बरसात के दिनों में क्या करें और क्या नहीं) तैयार कराई गई है।

Rewa-Prayagraj Highway: रांग साइड में जाकर ट्रक ने टेंपो को किया हिट, चालक की मौत
बाग में सोए युवक की सिर कूचकर हत्या, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

इस आईईसी में वज्रपात ( lightning) के दौरान क्या करें, के संबंध में बताया गया है, जैसे आकाश में बिजली कड़कने और बरसात की दशा में पक्के मकान की शरण में चले जाएं, पेड़ के नीचे न खड़े हों। इस आईसीसी का मुख्य उद्देश्य है कि आम जनता को वज्रपात के प्रति जागरुक कर जनहानि की घटनाओं में कमी लाई जा सके।

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि वज्रपात ( lightning) से होने वाली जनहानियों के परिप्रेक्ष्य में राज्य आपदा मोचक निधि की गाइडलाइन के अनुसार संबंधित तहसील की आख्या एवं चिकित्सक द्वारा निर्गत किए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतक के आश्रित को ₹400000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

ऋण मुक्त होने के लिए गृहस्थआश्रम सबसे महत्वपूर्णः श्यामसुंदर
सेवायोजन दफ्तर में लगेगा रोजगार मेला, 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button