तफरी पर मिले डाक्टर और लैब सहायक, दवाओं में भी मिली अनियमितता
जिलाधिकारी गौरांग राठीने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालानगर का किया औचक निरीक्षण
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). सरकारी अस्पताल अभी भी भगवान भरोसे चलाए जा रहे हैं। डाक्टरों के आने-जाने का कोई ठिकाना नहीं है। इसके अलावा पैरा मेडिकल स्टाफ भी मनमानी करने में तनिक भी संकोच नहीं कर रहे। सोमवार को जिलाधिकारी गौरांग राठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालानगर पहुंचे तो ठंड के मौसम में अस्पताल सन्नाटे में मिला।
जिलाधिकारी ने अंदर जाकर जांच पड़ताल की, जिसमें पीएचसी लालानगर अधीक्षक डा. मेजर विश्राम मौर्य व लैब असिस्टेंट भानु भास्कर अनुपस्थित पाए गए। मौजूद फार्मासिस्ट शिवशरन सिंह से औषधि स्टॉक पंजिका एवं औषधि उपयोग पंजिका दिखा। उस पंजिकात में भी दवाओं की इंट्री सही नहीं पाई गई।
यह भी पढ़ेंः कानपुर में चोरी कर बिहार जा रहे थे शातिर चोर, पहुंच गए हवालात
यह भी पढ़ेंः निकाय चुनाव में खलल की आशंका पर तीन पेशेवर अपराधी जिला बदर
जिलाधिकारी ने आरोग्य मेला पंजिका व अन्य अभिलेखीय रिकार्ड का भी निरीक्षण किया। स्टॉक में मौजूद दवाओं की जानकारी लेते हुए उनके नियमित वितरण व रिकार्ड रखने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी गौरांग राठी ने डाक्टर व लैब सहायक की गैरहाजिरी और दवा वितरण में अनियमितता के मामले में कार्रवाई के लिए सीएमओ ड. संतोष कुमार चक को निर्देशित किया।
अंदर का मुआयना करने के बाद जिलाधिकारी अस्पताल पिछवाड़े भी गए, जहां भवन के ऊपर तक झाड़ियां पाई गईं। डीएम ने आवास, शौचालय व अन्य भवनों का मुआयना किया और परिसर में साफ-सफाई सहित अन्य बिंदुओं पर निर्देशित किया।
इस दौरान अस्पताल में उपस्थित वार्ड ब्वाय सुनील कुमार, स्टाफ नर्स कुसुम भारती व पूजा सिंह से कार्यों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त सीएचसी, पीएचसी व स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर कार्यरत डॉक्टर व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि केंद्र पर समय से उपस्थित रहें, अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की मार झेलने के लिए तैयार रहें। मरीजों के उपचार व दवाओं के वितरण में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।