पूर्वांचल

सात मई को प्रशिक्षित किए जाएंगे निर्वाचन अधिकारी, गैरहाजिरी पर माफी की गुंजाइश नहीं

भदोही. नगर निकाय चुनाव के (दूसरे फेज) आरओ और एआरओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम सात मई को आयोजित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि आरओ, एआरओ को मतगणना एवं मतदान विषयक प्रशिक्षण संत थॉमस स्कूल ज्ञानपुर के सभागार आयोजित किया जा रहा है।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दोपहर दो बजे से शुरू होगा। गौरांग राठी ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी निर्वाचन और सहायक निर्वाचन अधिकारी समय से प्रशिक्षण केंद्र में पहुंचना सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव कार्यक्रम में गैरहाजिरी और लापरवाही की कोई छूट नहीं है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले निर्वाचन अधिकारी हरिशंकर पांडेय के खिलाफ औराई थाने में एफआईआर लिखवाई गई है।

व्यय संबंधी शिकायत के लिए कंट्रोल रूम को मिलाएं फोन

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में व्यय सीमा से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। सीडीओ (उप जिला निर्वाचन अधिकारी) यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर व्यय सीमा से संबंधित शिकायत के लिए कलेक्ट्रेट सरपतहा में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम के नंबर 05414- 250555, 05414-0250556 पर शिकायत की जा सकती है।

 अल्लाह की चौखट छोड़ने वाले को कहीं नहीं मिलता ठिकानाः मौलाना जीशान हैदर
 मोक्ष प्राप्ति का सबसे सरल माध्यम है शिव-शक्ति की उपासनाः शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती
 चुनाव कार्यों में नहीं चलेगी मनमानीः निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ एफआईआर
प्रयागराज पहुंचे आब्जर्वर, पहले ही दिन स्ट्रांग रूम और संवेदनशील केंद्रों का लिया जायजा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button