पूर्वांचल

भदोही में तीन मीटर बढ़ा गंगा का जलस्तर, कंट्रोल रूम स्थापित

भदोही. कालीन के लिए प्रसिद्ध भदोही जिले में गंगा का जलस्तर (Ganga’s water level) लगातार बढ़ रहा है। 11 जुलाई से 19 जुलाई के बीच गंगा में तीन मीटर पानी बढ़ा है। इस दौरान गंगा के सीतामढ़ी घाट पर 2.26 मीटर और किहुनी में तीन मीटर जलस्तर की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। गंगा की सहायक नदियों के द्वारा आ रहे पानी को देखते हुए जिले में कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया गया है।

भदोही में 19 जुलाई को सुबह लिए गए माप के अनुसार सीतामढ़ी में 70.510 मीटर पानी रिकार्ड किया गया था। इस दौरान पानी दो सेमी प्रति घंटा की दर से बढ़ रहा था। इसी तरह किहुनी में जलस्तर 72 मीटर दर्ज किया गया। यहां भी 2.5 सेमी प्रति घंटा की दर से जलस्तर (Ganga’s water level) लगातार बढ़त बनाए हुए है।

इसके विपरीत 11 जुलाई के आंकड़े पर गौर करें तो सीतामढ़ी (Sitamarhi) में 68.250 मीटर और किहुनी (Kehuni) में 69.000 मीटर जलस्तर रिकार्ड किया गया था।

24 घंटे में एक मीटर बढ़ा यमुना का पानी, गंगा में 76 सेमी की वृद्धि
Mumbai में बरसात का कहरः रायगढ़ में लैंड स्लाइड से चार की मौत

जिले में बाढ़ के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट में बाढ़ कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है। बाढ़ संबंधित किसी भी शिकायत, सूचना, जानकारी, राहत व बचाव के लिए बाढ़ कंट्रोल रूम (05414-250223, 250302) से संपर्क किया जा सकता है।

एडीएम (फाइनेंस) वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि कंट्रोल रूम में बाढ से संबंधित शिकायतों को दर्ज कराया जा सकता है। जिसके निस्तारण के लिए नियंत्रण कक्ष में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।  बाढ नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी कृपाशंकर पांडेय (अपर उपजिलाधिकारी) बनाए गए हैं। उनके निर्देशन में बाढ नियंत्रण कक्ष में 20 जुलाई से 20 अगस्त तक के लिए छह कर्मचारी तैनात किए गए हैं। जो 24 घंटे, तीन शिफ्ट में काम करेंगे।

 Bank of Baroda: धूमधाम से मना 116वां स्थापना दिवस, निकाली बाइक रैली
 पात्र जरूरतमंदों को योजनाओं से आच्छादित करना ही लक्ष्यः गौरव सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button