सुरियावां को दिलाएं निपुण विकास खंड का दर्जाः सुमन केसरवानी
बीईओ ने बीआरसी सभागार में बांटी निपुण सामग्री, नये सत्र में किया जाएगा उपयोग
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). बीआरसी सुरियावां सभागार में गुरुवार को शिक्षक-शिक्षिकाओं को निपुण भारत मिशन के तहत निपुण तालिका, निपुण सूची एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में विकास खंड सुरियावां के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुईं।
बीईओ सुरियावां सुमन केसरवानी ने सभी को निपुण भारत मिशन के तहत निपुण तालिका, निपुण सूची, अन्य सामग्री में संदर्शिका, कक्षा 1 से 8 तक का वितरण संबंधित कक्षा अध्यापक को दिया गया। सामग्री वितरण के पश्चात विकास खंड के एआरपी के द्वारा निपुण तालिका, शिक्षक डायरी एवं शिक्षक संदर्शिका के प्रयोग के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
रेकी कर लूट, चोरी करने वाला 25 हजार का इनामिया गैंगस्टर गिरफ्तार |
दोस्त के साथ गए राजगीर का शव नहर में मिला, हत्या की आशंका |
बीईओ ने नये सत्र के इन सामग्रियों का उपयोग कैसे किया जाएगा, इसकी विस्तृत चर्चा की गई, साथ ही साथ नये सत्र के लिए सभी शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया गया और विकास खंड सुरियावां को निपुण विकास खंड बनाने का आह्वान किया गया। इस मौके पर विकास खंड सुरियावां के कक्षा तीन के समस्त कक्षा अध्यापक, एआरपी, आदर्श शिक्षक डा. ओमप्रकाश मिश्र आदि मौजूद रहे।