जिला प्रशासन ने सभी सार्वजनिक कार्यालयों, स्थानों कीफायर आडिट कराने का दिया निर्देश
भदोही (संजय सिंह). देशभर में भीषण गर्मी के कारण अग्निकांड की घटनाओं मेंइजाफा हुआ है। गुजरात के राजकोट व दिल्ली में हुई घटनाओं में बड़ेपैमाने पर जनहानि हुई। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी विशाल सिंह ने फायर आडिट का आदेश दिया है।
अपर जिलाधिकारी (वित्त) वीरेंद्र मौर्य ने जनपद के समस्त शॉपिंग मॉल, हॉस्पिटल, स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थान, स्पोर्ट्स क्लब, जिम, प्रतिष्ठान, कार्यालयों को निर्देशित किया गया कि वे तत्काल फायर ऑडिट करवाकर अग्नि सुरक्षा उपकरणों व विद्युत उपकरणों की जांच करें।
फायर एनओसी /अनापत्ति प्रमाणपत्र को अपडेट रखें, जहां पर जर्जर तार या अन्य लचर व्यवस्था दिखे, उसे तत्काल दुरुस्त कराएं। आग से बचाव के दृष्टिगत जनपद के सभी कार्यालयों, प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा सिलेंडर अनिवार्य रूप से उपलब्ध हो। लापरवाही बरतने वाले संस्थानों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
टोल प्लाजा पर आबकारी विभाग ने की चेकिंग
भदोही. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी आयुक्त एवं जिलाधिकारी के आदेश पर बीती रात चेकिंग अभियान चलाया गया। आबकारी निरीक्षक गुलाब सिंह, रजनीश कुमार पांडेय एवं अनिल कुमार, सूर्यभान मय स्टाफ द्वारा लालानगर टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान प्रधान आबकारी सिपाही संजय तिवारी, पवन मिश्र, भाईलाल सरोज, श्याम नारायण गिरि, अरशद जमाल सिद्दीकी, उदय सिंह, प्रेमानंद, तौकीर खान, सुरजीत सिंह, महेश नारायण निषाद, विनीत सिंह, सविता सरोज, वीरेंद्र सरोज, शालिनी पटेल एवं आशा पटेल शामिल रहीं।
One Comment