पूर्वांचल

शान के साथ निकाला गया बारावफात का जुलूस

नगर पंचायत घोसिया में निकाले गए जुलूस में शामिल हुए चेयरमैन

घोसिया/भदोही (विष्णु दुबे). नगर पंचायत घोसिया (Nagar Panchayat Ghosia) में रविवार को पूरे शानो शौकत के साथ ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। पैदल जूलूस अपनी रवायत के मुताबिक़ पूरे नगर में भ्रमण करते हुए मदरसा फाजिलिया पर खत्म हुआ। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रजिया नुमान जुलूस में अपने नगरवासियों के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहे थे।

उन्होंने हर किसी से मिलकर ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी। चेयरमैन रजिया नुमान ने अंजुमन रजा-ए-मुस्तफा कमेटी के सभी मेंबरान को तहे दिल से मुबारकबाद दिया। वहीं अंजुमन रजा-ए-मुस्तफा कमेटी के सदस्य हाफिज सलाहुद्दीन शोएब चौधरी, हाजी व कारी जीशान अहमद, आज़ाद राइन ने जुलूस ख़त्म होने के बाद अपने बधाई संदेश में चेयरमैन रजिया नुमान को मुबारकबाद दिया।

यह भी पढ़ेंः ऋण योजनाओं का लाभ उठाकर बढ़ाएं व्यापारः चेयरमैन

चेयरमैन रजिया नुमान ने कहा कि नगरवासियों के सहयोग से 10 वर्षों का कार्यकाल शांतिपूर्ण ढंग से बीत रहा है, जिसमें नगर के हिंदू-मुस्लिम भाइयों की अहम भूमिका रही। कहा कि हमारे कार्यकाल में भरपूर सहयोग करने के लिए हिंदू व मुस्लिम भाइयों को बहुत-बहुत धन्यवाद व मुबारकबाद दी।

रजिया नुमान ने पुलिस क्षेत्राधिकारी रामलखन मिश्र व कोतवाली प्रभारी गगनराज सिंह के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर हाजी असलम, मोहिद अहमद, इस्तेखार अहमद, रूखसार अहमद, इंसान चौधरी, एहतेशाम बाबू, हलीम अहमद, काजू चौधरी, सैय्यद अली, अच्छू अली, अरशद अली, सेराजुद्दीन अहमद, अकलीम अहमद, सरफराज अहमद, इमाम बरकाती, इमाम सरफराज, ईमाम व खतीब तनवीरुद्दीन इदरीश नेता शामिल हुए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button