पूर्वांचल

व्यापारियों के होली मिलन समारोह में उड़े अबीर-गुलाल

जाति, धर्म से ऊपर उठकर मानवता को गले लगाने का पर्व है होलीः विपुल

भदोही (संजय सिंह). ज्ञानपुर कस्बे के श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन  जिलाध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता व संगठन द्वारा किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों को माल्यार्पण व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। सभी व्यापारियों ने अबीर-गुलाल व फूल की होली खेलने के साथ गले मिलकर होली की बधाई दी।

प्रभारी मंत्री ने की समीक्षाः 25 में सिर्फ पांच कार्य पूरे होने पर यूपीपीसीएल को मिली फटकार
संकट मोचन मंदिर के बगल से शराब की दुकान हटाने की मांग

होली मिलन समारोह के चीफ गेस्ट ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे ने कहा कि होली का पर्व आपसी प्रेम एवं भाईचारे को प्रदर्शित करने वाला है। होली पर्व पर प्रत्येक व्यक्ति आपसी भेदभाव, ईर्ष्या, द्वेष को भुलाकर जाति धर्म से ऊपर उठकर मानवता को गले लगाता है। वह एक-दूसरे के प्रति प्रेम से अभिभूत होकर अपनी खुशी एवं  प्रसन्नता का इजहार करते हैं।

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डा. घनश्याम दास गुप्ता ने कहा कि होली का त्योहार देश की सांस्कृतिक एकता को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभाता है। इस दौरान सुशील विश्वकर्मा ग्रुप द्वारा लोकगीत की शानदार प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर रमाकांत गुप्ता, रतन अग्रहरी, संजीव जायसवाल, राजीव गोयल, रंजीत गुप्ता, पवन श्रीवास्तव, आनंद सोनी, मुकेश स्वर्णकार, पुष्पेंद्र जायसवाल, शाहिद खान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button