पारा चढ़ते ही बदला न्यायालयों का समय, सुबह सात बजे खुल जाएगी कचहरी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की मांग पर जनपद के न्यायालयों में कार्य के समय में बदलाव कर दिया गया है। अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह से ही अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने लगा था। पूर्वाह्न के दस बजते ही गर्म हवाएं चेहरा ढकने के लिए मजबूर करने लगी हैं। बार के प्रस्ताव पर जिला जज ने उक्त के संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा, आदेश की जानकारी सभी न्यायालयों और कार्यालयों में भेज दी जाए।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के द्वारा भीषण गर्मी के मद्देनजर 18 अप्रैल को ही प्रस्ताव पास कर प्रातः कालीन न्यायालय किए जाने पर सहमति जताई। इस पर जिला जज ने मुहर लगाते हुए न्यायालयों का समय सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक किए जाने का आदेश पारित कर दिया। इस दौरान लंच के लिए पूर्वाह्न साढ़े दस बजे से 11 बजे तक का निर्धारित किया गया है, लेकिन यह स्थानीय न्यायालयों और कार्यालयों की स्थितियों पर निर्भर करेगा। वह अपने कार्य की सुविधा के अनुसार मध्यावकाश (लंच) का टाइम फिक्स कर सकते हैं।
बताते चलें कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 31 मई, 2019 के अपने आदेश निर्देशित किया था कि मई और जून में प्रातः कालीन न्यायालय का समय सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक रखा जाएगा और यह आदेश भविष्य में भी प्रातःकालीन न्यायालयों के संबंध में प्रभावी होगा।