पूर्वांचल

प्राथमिकता के आधार पर निपटाई जाएं व्यापारियों की समस्याएः गौरांग राठी

कारपेट एक्सपो मार्ट के लिए कालीन कारोबारियों ने डीएम, एसपी को किया सम्मानित

भदोही (सत्येंद्र द्विवेदी). जिलाधिकारी गौरांग राठी (Gaurang Rathi) एवं पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। साथ ही सीईपीसी के अध्यक्ष एवं एकमा के पदाधिकारियो ने भदोही में पहली बार आयोजित इंडिया कार्पेट एक्सपो मार्ट के सकुशल संपन्न होने पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को अंगवस्त्रम व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम गत बैठक में दिये गए निर्देशों पर की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली तथा जनपद में होेने वाले औद्योगिक निवेश में तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी अधिकारियों से उद्यमियों द्वारा किये गये आवेदन पत्र पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य उद्यमियो की समस्याओं का निस्तारण करना है। उन्होंने प्रत्येक बिन्दुओ की रिपोर्ट निर्धारित समय में निस्तारित करके प्रगति करना सुनिश्चित करने तथा सम्बन्धित विभागों को अनुपालन आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए।

 पूरी दुनिया निहारेगी महाकुंभ-2025 की भव्यताः केशवप्रसाद मौर्य
50 लाभार्थियों को घर, छह प्रधानों, 10 वीडीओ और दो बीडीओ को मिला सम्मान

माधोसिंह से खमरिया होते हुए टेढवा मार्ग कई जगह क्षतिग्रस्त है, कट स्टोन निकाल गया है जिसे एक सप्ताह में ठीक करा दिया जाएगा। एकमा द्वारा भदोही कस्बे में जल निकासी की समस्या पर अधिशासी अधिकारी भदोही ने अवगत कराया कि आगंणन जल निगम द्वारा तैयार कर लिया गया है। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण ज्ञानपुर द्वारा समिति को अवगत कराया गया जिसपर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण ज्ञानपुर को निर्देशित किया कि कार्यालय स्तर पर किसी सक्षम अधिकारी या कर्मचारी को नामित कर दिया जाय जो उद्योग बन्धु के व्हाटसएप ग्रुप पर निरंतर विद्युत कटौती से संबंधित रोस्टर को अपडेट करता रहे।

जनसंवाद दिवस से खुश होकर लौटे 156 फरियादी, 199 लोगों ने की थी शिकायत
महिला थाने में एक दूजे को पहनाई माला, साथ चलने का किया वादा

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट योजना की चार इकाइयों द्वारा कार्यालय में आवेदन किया है, जिसमे मेसर्स पटेल टेक्सटाइल्स (हरियांव प्रोडक्ट्स पावर लूम) दो करोड़, मेसर्स शिव शक्ति टेक्सटाइल्स (कार्पेट सिटी, पावर लूम) दो करोड़,  मेसर्स अजय टेक्सटाइल्स उद्योग (कार्पेट सिटी, पावर लूम) दो करोड़ और मेसर्स एमएस टेक्सटाइल्स उद्योग (कार्पेट सिटी, पावर लूम) दो करोड़ की मांग की गई है, इस पर जिलाधिकारी ने उद्योग अधिकारी अग्रिम कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

एसपी ने कहा, फायर सेफ्टी सभी उद्योगों में लगे हों, इसके लिए सभी कंपनियों में प्रशिक्षण दिया जा सकता है। इस दौरान सीईपीसी के अध्यक्ष एवं एकमा के पदाधिकारियो ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, प्रभारी अधिकारी उद्योग, उप जिलाधिकारी औराई, ईओ भदोही, फायर ऑफिसर को अंगवस्त्रम व सील्ड देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर उपायुक्त (उद्योग) उमेश कुमार वर्मा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, अधिशासी अभियंता (विद्युत), अग्निशमन अधिकारी, एकमा अध्यक्ष मो. रजा खान, पूर्व अध्यक्ष एकमा ओकारनाथ मिश्र, सचिव एकमा असलम महबूब, एकमा के पूर्व सचिव पीयूष बरनवाल, इम्तियाज, आरडी भारती, आलोक कुमार, मनोज गुप्ता, आलोक बरनवाल, रूपेश बरनवाल, सत्येंद्र कुमार सिन्हा, विवेक सिंह, ध्रुव सिंह, रविरंजन कुमार, आनंद कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button