आलाकत्ल बरामद, चौरी पुलिस ने आरोपी का भेजा चालान
भदोही (संजय सिंह). चंद किलो गेहूं बेचने के विवाद में पिता की जान लेने वाले हत्यारोपी बेटे को चौरीपुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजदिया है। यह घटना चौरी थाना क्षेत्र के भरदमनपुर गांवकी है।
जानकारीके मुताबिक भरदमनपुर निवासी अमृतलाल (45) पुत्र स्व. जगरनाथ और उसके बेटे लवकुश हरिजन के बीच 28 जून की रात गेहूं बेचने को लेकर विवाद हो गया था। आवेश में लवकुश ने लाठी से पिता के सिर पर जोरदारप्रहार कर दिया, जिससे पिता का सिर फट गया। घायल को इलाज केलिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अमृतलाल की जान नहीं बची।
घटना की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारियों ने मौका मुआयना किया। घटना के संबंध में मृतक की पत्नी से प्राप्त तहरीर के आधार पर बेटे के खिलाफ धारा-304 का केस लिखा गया।
प्रभारी निरीक्षक चौरी ने बताया कि गैर इरादतन हत्या के आरोपी लवकुश हरिजन (20) पुत्र स्व. अमृतलाल हरिजन को रेलवे स्टेशन परसीपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लाठी बरामद की गई है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त का चालान भेज दिया गया है।
एक जुलाई से चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान
भदोही. एक जुलाई से माहभर चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके चक ने बताया कि इसी क्रम में 26 जून से बाल स्वास्थ्य पोषण माह मनाया जा रहा है, इसके तहत पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन एक की खुराक पिलाई जा रही है। इसके तहत लक्षित बच्चों की संख्या 275627 है।
इसी क्रम में एक जुलाई से 31 जुलाई तक 12 विभागों के द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू किया जाएगा। जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा कंपोजिट स्कूल ज्ञानपुर मेंएक जुलाई को सुबह नौ बजे इसकी शुरुआत की जाएगी। इसमें विधायक, ब्लाक प्रमुख, बीएसए, बीडीओ, सीडीपीओ भाग लेंगे।
इसी तरह “डायरिया रोको अभियान” का शुभारंभ भी जिलाधिकारी द्वारा एक जुलाई को किया जाएगा। आशाएं घर-घर जाकर पांच वर्ष तक के बच्चों को ओआरएस के पैकेट एवं जिंक की गोली उम्र के अनुसार बांटेगी। सफाई की जानकारी दी जाएगी।