पूर्वांचल

एचटी लाइन की चपेट में आए चार लोग, एक गंभीर

कृष्ण कुमार द्विवेदी

भदोही. बिजली विभाग की लापरवाही से एक आठ वर्षीय बालक करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने की कोशिश में एक महिला और तीन किशोरियां भी झुलस गई हैं। सभी को अस्पताल ले जाया गया है, जहां से बालक को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। यह मामला कोइरौना थाना क्षेत्र के अरता गांव का है।

जानकारी के मुताबिक अरता गांवका रहने वाला रवि सरोज (8) लोहे की पाइप लेकर रखने जा रहा था। इसी दौरान लोहे की पाइप काफी नीचे लटक रहे हाईटेंशन लाइन के तार से छू गई। इससे रवि छटपटाने लगा। रवि को बचाने के लिए नानी राजकुमारी देवी (46) पत्नी बादशाह, सरोज (16) एवं निशा (14) दौड़ पड़ीं, लेकिन सभी करंट की चपेट में आ गए।

यह भी पढ़ेंः दो साल के बच्चे संग विवाहिता लापता, पति ने दर्ज करवाई गुमशुदगी

इसके बाद परिजनों ने सूखी लकड़ी से पाइप को हटाकर सभी को करंट की चपेट से अलग किया और एंबुलेंस की मदद से सीएचसी डीघ पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजकुमारी, निशा और सरोज को उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि रवि सरोज को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। रवि की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति खासा रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से बस्ती में हाईटेंशन लाइन का तार काफी नीचे लटक रहा है, जिससे आगे इस तरह की और भी घटना घट सकती है। इसे लेकर कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन महकमे ने कोई ध्यान नहीं दिया।

यह भी पढ़ेंः अवध सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए तीन गिरफ्तार, चार का चालान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button