NSS की स्वयंसेवी छात्राओं ने रोपे पौधे, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
भदोही (विष्णु दुबे). केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई में विश्व पर्यावरण दिवस के मौकेपर पौधरोपण किया गया और संरक्षण की शपथ ली गई। मिशन लाइफ के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेवी छात्राओं (NSS volunteer) को जागरुक करते हुए एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत सर्वप्रथम 5 जून, 1972 को हुई थी। इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की थीम प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान हैं।
अनुज कुमार सिंह की अगुवाई में महाविद्यालय प्रांगण में यूकेलिप्टस, अशोक, नीम, सावनी जैसी प्रजाति के 25 पौधे लगाए गए। पौधरोपण के पश्चात छात्राओं ने ईंट का सुरक्षा घेरा भी बनाया। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मिशन लाइफ जागरूकता कार्यक्रम के तहत मई माह में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में पर्यावरण जागरूकता संबंधी निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। एनएसएस की छात्राओं ने वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण किया व उनकी सुरक्षा की शपथ भी ली।
अवैध निर्माण पर चला तहसील प्रशासन का बुलडोजर, तालाब पर बने थे मकान |
इंस्पेक्टर और एसओ लाइन हाजिर, चार सहायक पुलिस आयुक्तों को नई तैनाती |
प्राचार्य डा. वृजकिशोर त्रिपाठी ने सभी छात्राओं से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने, लोगों को जागरूक करने की दिशा में बल देने की बात की। उन्होंने कहा कि वृक्षों से हमें जीवनोपयोगी सब कुछ प्राप्त होता है, अतः हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और इन्हें संरक्षित करने का भी भरपूर प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर स्वयंसेवी छात्राएं आयुषि मिश्रा, खुशी प्रजापति, कामना यादव, अनुप्रिया यादव, अनामिका सिंह, निकिता सिंह, जाह्नवी सिंह, एकता, आस्था, प्रियांशी दुबे, सोनम दुबे, क्रीड़ा प्रभारी जय कुमार, प्रवीण दुबे, प्रवीण शुक्ल, महेंद्र कुमार, अशोक यादव व राजन आदि मौजूद रहे।