खेलकूद में न्याय पंचायत अमवा ने जीता 24 गोल्ड, 11 सिल्वर
UPS भुलईपुर के बच्चों ने भी जीता दस गोल्ड और दो सिल्वर
भदोही. बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह व बीईओ भदोही चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में सोमवार को ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत अमवा के बच्चों ने 24 गोल्ड, 11 सिल्वर प्राप्त किया। यूपीएस भुलईपुर के बच्चों ने 10 गोल्ड और 02 सिल्वर, कंपोजिट विद्यालय हरिचंदनपुर के बच्चों ने 10 गोल्ड, पांच सिल्वर, कंपोजिट विद्यालय अमवा ने भी चार गोल्ड व चार सिल्वर जीतकर कर अपना जलवा कायम रखा।
व्यायाम शिक्षक शिवाकांत यादव ने बताया कि सोमवार को यूपीएस भुलईपुर के प्रांगण में सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को नोडल शिक्षक आशीष कुमार सिंह ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार कुशवाहा ने किया। मुख्य अतिथि कौशल कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि लवकुश सिंह व राजकुमार ने बच्चों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर प्रभात कुमार, संदीप कुमार, मंजू देवी, मुन्ना लाल, सेचन राजभर, संजय कुमार कुशवाहा, राजू यादव, छविनाथ यादव आदि मौजूद रहे। अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों को अग्रिम जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशीष कुमार सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया।
रात के अंधेरे में खतरनाक फ्लाई ऐश से पाटी जा रही पानी से भरी खदान |
बहू की हत्या के पांच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा |
प्रयागराज के महासम्मेलन में शामिल हुए भदोही के सैकड़ों कार्यकर्ता
भदोही. समीपवर्ती जनपद प्रयागराज के सोरांव में आयोजित भाजपा के अनुसूचित जाति महासम्मेलन में शामिल होने के लिए भदोही से भी भारी संख्या में लोग शामिल हुए। इस सम्मेलन को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र और औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर ने काशीराज इंटर कॉलेज कैंपस से हजारों कार्यकर्ताओं के काफिले को हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज सोरांव के लिए रवाना किया। सम्मेलन की सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया गया।
विधायक दीनानाथ भाष्कर ने कहा, मिशन-2024 निश्चित रूप से कामयाब होगा। भदोही से इतिहास बनेगा। 2024 का चुनाव एक बार फिर जीतकर दिल्ली के तख्त को मजबूत किया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता पप्पू तिवारी, चंदूलाल, चंद्राकर, दीपक तिवारी, राजेश सरोज, विभा सरोज, गोवर्धन राय, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा राजेश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अंजली सरोज, मीणा दुखिया और अन्य भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।