ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनाः एक जुलाई से नये शैक्षिक सत्र का होगा आगाज

सीडीओ की अध्यक्षता में हुई विषय विशेषज्ञ इंपैनलमेंट व पर्यवेक्षण समिति की बैठक

भदोही (संजय सिंह). मुख्यमंत्री अभ्युदय निशुल्क कोचिंग केंद्र केएनपीजी ज्ञानपुर व राजकीय आश्रम पद्धति रया में शैक्षिक वर्ष-2024-25 में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों के लिए गत वर्ष चयन समिति की अनुसंशा से परीक्षण व्याख्यान एवं ट्रॉयल लेक्चर के उपरांत इंपैनल्ड विषय विशेषज्ञों एवं अतिथि प्रवक्ताओं को नवीनीकरण कर इंपैनल्ड किए जाने के लिए बैठक हुई। यह बैठक सीडीओ यशवंत कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में हुई।

जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. ऐश्वर्य राज लक्ष्मी ने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना के तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं की तैयारी करवाई जाती है, जिसमें आईएएस, पीसीएस, एनडीए, सीडीएस, जेईई, नीट, की कक्षाओं का सफलता पूर्वक आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि विगत वर्ष के 63 विषय विशषज्ञों में से उनके टीचिंग मेथड व छात्रों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर सम्यक विचारोपरांत समिति द्वारा 51 का नवीनीकरण किया गया। इस वर्ष प्राप्त विषय विशेषज्ञों के नये आवेदनों का जल्द ही समिति द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा।

नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग के पंकज पटेल व कोर्स कोआर्डिनेटरर संतोष कुमार चौरसिया ने जा बताया कि मेडिकल नीट क्लास में विगत वर्ष पढ़ने वाले दो छात्रों-संदीप यादव, दिव्य जायसवाल, का चयन एमबीबीएस में एवं एक छात्रा नंदिता तिवारी का चयन बीएससी नर्सिग कोर्स में हुआ है। शेष अन्य छात्रों का भी परीक्षा परिणाम सुखद प्राप्त हो रहा है। एक जुलाई से दोनों केंद्रों पर नवीन शैक्षिक सत्र का शुभारंभ जनपद के अधिकारियों द्वारा मोटिवेशन स्पीच के साथ किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने नवसंचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय चकगुमानी, बीररमपुर, भदोही में कक्षा- छह, सात एवं आठ के लिए शासन द्वारा अध्यापकों की नियुक्ति विषय विशेषज्ञों को इंपैनल्ड किए जाने पर जोर दिया गया। उन्होंने केएनपीजी प्राचार्य प्रो. रमेशचंद्र यादव को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री कोचिंग केंद्र में गुणवत्तापूर्ण अध्यापन कार्य के लिए मॉनीटरिंग के लिए एक प्रोफेसर को नामित करें।

बैठक में नामित सदस्य डीआईओ डा. पंकज कुमार, प्रधानाचार्य जीआईसी, क्षेत्राधिकारी कार्यालय प्रथम, नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग पंकज पटेल, कोर्स कॉडिनेटर संतोष कुमार चौरसिया उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button