पूर्वांचल

सभी 750 नगर निकायों में साफ किए गए कूड़ा स्थलों पर बनेगा पार्क, रोपे जाएंगे पौधे

नगर विकास मंत्री ने कहा, नगर निकायों में पांच दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलेगा ‘नगर सुशोभन अभियान’

मंत्री AK Sharma ने स्वच्छता के लिए चलाए गए ’75 जिला, 75 घंटे, 750 निकाय’ अभियान को सराहा

भदोही/ लखनऊ (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जनपद के सभी नगर निकायों में पांच दिसंबर से 12 दिसंबर तक नगर सुशोभन अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकरी गौरांग राठी ने बताया कि इस अभियान के दौरान साफ-सुथरा बनाए गए सभी कूड़ा स्थलों का सुंदरीकरण किया जाएगा। इसके अलावा एक दिसंबर से रविवार तक लगातार चलाए गए सफाई अभियान के पूरे होने पर उन्होंने निकाय के सभी सफाईकर्मियों और जिम्मेदारों को बधाई दी। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा, साफ-सफाई में हर किसी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपेक्षा की है कि वह अपना आसपास की सफाई पर ध्यान दें और जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।

दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि सभी नगरीय निकायों में पांच दिसंबर से 12 दिसंबर तक ‘नगर सुशोभन अभियान’ चलाया जाएगा। इस दौरान साफ-सुथरा बनाए गए सभी कूड़ा स्थलों को सजाया जाएगा। ऐसे स्थलों का सुंदरीकरण किया जाएगा, जिससे कि फिर से यह कूड़ा स्थलों के रूप में परिवर्तित न हो सके। एके शर्मा ने कहा कि विगत एक दिसंबर को 75 घंटे का 75 जिलों में कूड़ा स्थलों की सफाई का महा अभियान चलाया गया। रविवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे इस अभियान के अनवरत सफाई के 75 घंटे पूरे हुए। इसके लिए उन्होंने सहयोगियों, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, अधिकारियों, सफाई कर्मचारियों एवं आमजन को बधाई दी।

यह भी पढ़ेंः रफ्तार का कहरः द्विरागमन से लौट रहे लोगों से भरी बोलेरो ट्रैक्टर से भिड़ी

यह भी पढ़ेंः मिस्टर और मिस फ्रेशर का खिताब अनिकेत और अंशिका को

यह भी पढ़ेंः बीएलओ की सक्रियता परखने को पोलिंग सेंटर पर पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार

नगर विकास मंत्री ने जल निगम के फील्ड हॉस्टल ‘संगम’ में नगर विकास के सभी अधिकारियों के साथ वर्चुअल संवाद कर प्रदेश में स्वच्छता के लिए चलाए गए प्रतिबंध: ’75 जिला, 75 घंटे, 750 निकाय’ अभियान का समापन किया और निर्देश दिया कि पांच दिसंबर से एक सप्ताह का ‘नगर सुशोभन अभियान’ पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा, जिसमें अभी तक साफ किए गए सभी कूड़ा स्थलों को सुंदर बनाया जाएगा, जिससे कि यह कूड़ा स्थल फिर से कूड़ा एवं गंदगी का रूप न ले सके।

उन्होंने 75 घंटे सफाई अभियान की सफलता पर कहा, सफाई निरंतर चलने वाला कार्य है। इसे सभी के सहयोग से बनाए रखना है। एके शर्मा ने कहा कि विगत सात माह से प्रदेश में साफ किए गए ऐसे सभी जगहों, स्थानों की साफ सफाई स्थाई, टिकाऊ एवम् पूर्णकालिक बनाने के लिए इन स्थानों पर पौधरोपण कराने, पार्क व बगीचा बनाने का निर्देश दिया।

नगर विकास मंत्री ने सचिव अनिल कुमार को निर्देश दिया कि पीने के पाइप, टेलीफोन की केबिल, गैस की लाइन ले जाते समय सड़कों-गलियों की खुदाई के बाद मरम्मत के अधूरे कार्यों को भी इसी दौरान शीघ्र पूरा करना है और इन कार्यों की मानिटरिंग के लिए सेल भी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान शहरों के सभी चौराहों, सड़कों के डिवाइडर, रेलिंग और जेब्रा क्रॉसिंग को साफ़ करके नए ढंग से सजाना है और पेंटिंग भी करनी है। इस अभियान के पश्चात कोई भी ऐसा चौराहा या फुटपाथ शेष न रहे, जिसकी पेंटिंग व सुंदरीकरण का कार्य न किया गया हो, सड़कों में कोई भी गड्ढा व कट भरने से शेष न रहे, इसकी नियमित मानिटरिंग की जाए। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, सचिव अनिल कुमार, डायरेक्टर नेहा शर्मा और सीएल सिंह भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button