नशे की हालत में नहर की पुलिया पर बैठा था युवक, संतुलन बिगड़ने पर नहर में गिरा
भदोही (संजय मिश्र). नशे की हालत में नहर की पुलिया पर बैठना एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। संतुलन बिगड़ने पर युवक नहर में जा गिरा और तेज धारा में बह गया। रविवार देर शाम हुए इस हादसे के बाद उसकी तलाश में ऊंज पुलिस और एसडीआरएफ आज (सोमवार को) दिनभर डटी रही, लेकिन शव का कोई पता नहीं चला।
यह हादसा ऊंज थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर मुख्य नहर पर हुआ था। जानकारी के मुताबिक वाराणसी के सारनाथ निवासी सुरेंद्र बनवासी (40) पुत्र लक्ष्मण क्षेत्र के दरवासी रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी बनाकर रहता था। रविवार की शाम बस्ती के कुछ लोगों के साथ रामकिशुनपुर रेलवे फाटक के पास स्थित देशी शराब के ठेके से शराब खरीदी और उसका सेवन किया।
नशे की हालत में वह कुछ लोगों के साथ ज्ञानपुर मुख्य नहर की पुलिया पर आकर बैठ गया। जहां आपस में बातचीत करने लगे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने पर सुरेंद्र बनवासी नहर के बहते पानी में गिर गया और बहने लगा, साथ में बैठे लोग डरकर भाग गए और बस्ती में सूचना दी।
परिजनों ने ऊंज थाने पर बताया। ऊंज पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिली।
इधर, सोमवार को भी एसडीआरएफ की टीम के साथ ऊंज पुलिस दिनभर डटी रही। राम किशुनपुर बसही से चकवा महाबीर तक तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिली।