ज्वाला देवी विद्यालय में छात्र संसद को दिलाई गई शपथ
प्रयागराज (राहुल सिंह). ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर एवं स्व. राजपति सिंह स्मारक सरस्वती शिशु मंदिर पसना (कोरांव) में सोमवार को छात्र संसद का गठन किया गया और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।
बतौर मुख्य अतिथि कोरांव थाने के एसएसआई रामसजीवन मौर्य ने छात्र पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी की बधाई दी। कहा, जिम्मेदारी लेना और उसे ईमानदारी से निभाना बड़ी बात होती है। छात्र जीवन से ही इस तरह की जिम्मेदारी का निर्वहन करना छात्र-छात्राओं व विद्यालय के लिए गौरव की बात है।
रामसजीवन मौर्य ने सभी छात्र-छात्राओं से कहा कि वह लक्ष्य ऊंचा बनाकर रखें और बिना डरे हिम्मत से लक्ष्य प्राप्ति के लिए डटे रहें। एसआई सरिता ने भी छात्र पदाधिकारियों का आत्मविश्वास बढ़ाया। इसके पूर्व विद्यालय परिसर में छात्र संसद, शिशु भारती के पदाधिकारियों व विभाग प्रमुखों को शपथ दिलाई गई।
रामलाल सिंह पटेल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभारव्यक्त किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अवधराज सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत अभिभावक मौजूद रहे।
One Comment