इमरजेंसी की स्थिति के लिए 501 मतकर्मियों को रखा गया रिजर्व, प्रेक्षक की मौजूदगी में हुआ पोलिंग पार्टियों का फाइनल रैंडमाइजेशन
भदोही (संजय सिंह). एनआईसी कक्ष में सामान्य प्रेक्षक बी जांन त्लंगतिनखुम व जिला जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह की मौजूदगी में मतदान कार्मिकों का तृतीय व फाइनल रैंडमाइजेशन किया गया। मतदान कार्मिकों के कार्यस्थल का निर्धारण जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में बनाए मतदान केंद्रों पर 25 मई को मतदान कराने के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को तृतीय सह अंतिम रैंडमाइजेशन किया गया।
जिले में बनाए गए तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 1253 पोलिंग बूथ (विधानसभा भदोही, ज्ञानपुर और औराई के लिए) के सापेक्ष 5012 मतकार्मिकों के ड्यूटी का फाइनल रैंडमाइजेशन किया गया। इसके अतिरिक्त लगभग 501 मतकार्मिकों को रिजर्व में रखा गया है।
एनआईसी सभागार में गुरुवार को मतकार्मिकों के तृतीय/फाइनल रैंडमाइजेशन के समय मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव, विकास सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हरि नाम की महिमा का बखान सुन मुग्ध हुए श्रोता
भदोही. औराई क्षेत्र के घमहापुर गांव में चल रही श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन आचार्य सुदामा दास महराज ने हरि के नाम की महिमा का बखान किया। राजा बलि व उनके वंश के अनेक राजाओं की कथा सुनाते हुए हरि नाम हरि नाम के सुमिरन की महत्ता भी समझआई।
अगले प्रसंग में आचार्य ने भक्त प्रहलाद व उसके पिता हिरण्याकश्यप की चर्चा। उन्होंने राजा दशरथ और भगवान राम के जन्मदिन की कथा सुनी। तत्पश्चात आचार्य सुदामा दास महराज ने भगवान कृष्ण के जन्म से संबंधित राजा कंस, जरासंध, वासुदेव-देवकी, नारद, नंद से जुड़े विभिन्न प्रसंगों का कथा सुनाकर कथा पंडाल को भक्तिमय कर दिया।
इस दौरान बड़े ही मनमोहक ढंग से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में सभी भक्तों ने भी भजन के साथ नृत्य किया। कथा वाचक आचार्य द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव का उपहार भक्तों को भेंट किया गया। इस अवसर पर कथा के आयोजक डा. सुरेंद्र प्रसाद तिवारी, डा. आलोक त्रिपाठी, सभाजीत शुक्ल, सत्यप्रकाश त्रिपाठी, वैभव त्रिपाठी, सौरभ त्रिपाठी, मनोज त्रिपाठी, राजू तिवारी, रश्मि त्रिपाठी, रामफेर, युगुलकिशोर पांडेय, माता प्रसाद उपाध्याय, फूलचंद पांडेय, यज्ञ नारायण जायसवाल, लाल बहादुर, सुरेंद्र राजपति उपस्थित रहे।