ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

मारुति सुजुकी SX4 और बलेनो में छिपा रखा था 50 लाख का गांजा, पांच गिरफ्तार

स्वाट टीम और ऊंज पुलिस की संयुक्त टीम ने जनपदीय सीमा पर चेकिंग के दौरान की गिरफ्तारी

भदोही (संजय सिंह). स्वाट और ऊंज थाने की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान बलेनो और मुरुति सुजुकी SX4 कार से 50 लाख रुपये का गांजा बरामद किया है। यह बरामदगी जनपदीय बार्डर पर की गई है। कार सवार पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। यहलोग उड़ीसा से गांजा लेकर यूपी आ रहे थे। जिसे प्रयागराज समेत अन्य समीपवर्ती जनपदों में सप्लाई किया जाता।

गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि थाना ऊंज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रविवार को प्रयागराज-भीटी बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दो कार सवारों को रोका गया। गाड़ी की तलाशी में 50 लाख रुपये का गांजा बरामद हुआ है। यह गांजा एक-एक किलो के पैकेट में रखा गया था। कुल दो क्विंटल की बरादगी हुई है।

फर्जी नंबर प्लेट का हो रहा था यूज

बरामदशुदा गांजा व वाहनों की कुल अनुमानित कीमत 67 लाख रुपये है। तस्करों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि यह लोग उड़ीसा के जंगलों से सस्ते दाम पर गांजा खरीदकर यूपी के विभिन्न जनपदों केसाथ-साथ हरियाणा में भी ऊंची कीमत पर सप्लाई करते थे। पुलिस चेकिंग सेबचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट का भी इस्तेमाल करते थे।

उड़ीसा, हरियाणा और बिहार के हैं तस्कर

फिलहाल, गिरफ्त में आए तस्कर राणा प्रताप यादव पुत्र मोहन यादव (बजरी पाली, डबुआ, फरीदाबाद,हरियाणा), सौरभ ओराम पुत्र कालीपदा ओराम (शंकरा, थाना व जिला सुंदरगढ़, उड़ीसा), कुंदन कुमार पुत्र राजेश कुमार (अमृतपुर चंदौली, ताजपुर, समस्तीपुर, बिहार), आशुतोष पुत्र जुगल (शिव मंदिर डीलक्स गली, राउरकेला, उड़ीसा) और मोहम्मद शिवान इराकी पुत्र अजहर हुसैन (सुंदरगढ़, उड़ीसा) के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करचालान भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button