एसडीएम, तहसीलदार की अगुवाई में हुई कार्रवाई, यमुनापार के कई थानों की पुलिस फोर्स रही मौजूद
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). लंबे इंतजार के बाद रविवार को शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के प्राचीन गुड़िया तालाब पर किया गया कब्जा हटवाया गया। अदालत के आदेश पर एसडीएम बारा अब्दुल्ला सुदन की मौजूदगी में गुड़िया तालाब की जमीन पर बने 17 मकानों को ढहाया गया। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अवैध कब्जे का यह मामला काफी दिनों से लंबित चल रहा था।
नगर पंचायत शंकरगढ़ के ऐतिहासिक महत्व वाले गुड़िया तालाब पर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए तहसीलदार संगीता पांडेय ने बताया कि गुडिया तालाब के आसपास सरकारी भूमि पर काफी समय से लोगों ने कब्जा जमा रखा था, जिसमें दर्जनों लोग आबाद हैं। आज न्यायालय के आदेश पर 17 लोगों को चिह्नित कर उनका मकान जेसीबी से गिराया गया। तहसीलदार बारा संगीता पांडेय ने बताया कि आज 16 लोगों का मकान गिराया जा रहा है। अभी और लोगों को चिह्नित किया जाएगा। जिन्होंने भी कब्जा किया होगा, उसे खाली कराया जाएगा।
स्कूल बैग लेकर मदरसा गया था छात्र, पेड़ से लटकता मिला शव |
45 दिन का होगा महाकुंभ 2025, 13 जनवरी को पहला और 26 फरवरी को होगा आखिरी स्नान |
इस कार्रवाई में विजय कुमार शुक्ल के दो मकान, के अलावा नारायणदीन सोनी, शमशेर, वारिस अली, मनोरमा देवी, रामू, कुंती कुमारी, शंकरलाल सोनी, निर्मला, संतोष देवी, सीमा, कमलेश विश्वकर्मा, सुशीला, संगीता, श्रीनाथ गोस्वामी और गिरधारी लाल का एक-एक मकान जमींदोज किया गया। आज इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए यमुनापार के शंकरघढ़, बारा, लालापुर, कौंधियारा, औद्योगिक क्षेत्र थाना की पुलिस फोर्स डटी रही। पूरी कार्रवाई एसडीएम बारा अब्दुल्ला सुदन, तहसीलदार संगीता पांडेय, एनटी प्रिया सिंह, राकेश यादव, एसओ मनोज कुमार सिंह, लेखपाल गंगाप्रसाद, जीतेंद्र कुमार की मौजूदगी में संपन्न करवाई गई।
‘एक देश एक शिक्षा’ क्या हो सकेगा संभव! |
दो वाहनों से सात मवेशी बरामद, चार तस्कर भी दबोचे गए |
177 कब्जाधारकों को दी गई है नोटिसः शंकरगढ़ के गुड़िया तालाब पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने वाले कुल 177 लोगों को नोटिस दी गई है, जिसमें से रविवार को 17 मकान ढहाए गए। लेखपाल जीतेंद्र कुमार का कहना है कि हमारे संज्ञान में कुल 145 लोगों के द्वारा कब्जा किए जाने की जानकारी है। आज 17 लोगों को बेदखल किए जाने का आदेश मिला था। उन्होंने बताया कि ढहाए गए आवासों में प्रधानमंत्री आवासों के होने की जानकारी नहीं है। जबकि चर्चा है कि गुड़िया तालाब की भूमि पर ही कब्जा करके दो दर्जन की संख्या में प्रधानमंत्री आवास का भी निर्माण करवाया गया है। बताते चलें कि बीते बुधवार को भी कब्जा हटाने के लिए टीम आई थी, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद टीम लौट गई थी। इस मामले में 16 लोगों के खिलाफ शंकरगढ़ थाने में शिकायत की गई थी।