पूर्वांचलराज्य

वज्रपात से सात भेड़ों की मौत, हवाओं संग हुई बारिश

भदोही (संजय मिश्र). बीते कुछ दिनों से अठखेलियां कर रहा मौसम बुधवार को दोपहर पलटी मार गया। आसमान काले बादलों ने डेरा डाल लिया और तेज हवाओं से संग बारिश की बूंदे जमीन को चूमने लगीं। इस दौरान आसमान में तेज गर्जना भी हुई।

घर से बाहर, खेत में और सड़कों पर रहे लोगों ने छांव के नीचे शरण ली तो दूसरे तरफ कोइरौना थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में वज्रपात कीचपेट में आने से सात भेड़ों की मौत हो गई। यह हादसा चार बजे के आसपास हुआ।

जानकारी के मुताबिक फलवरिया सात भेड़ें खुले में थीं। इसी दौरान वज्रवात हुआ और सात भेड़ें उसकी चपेट में आकर काल कवलित होगईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button