स्वधार गृह पहुंची अफसरों की टीम, महिलाओं और बेटियों से किया संवाद
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिला जज बिजेंद्र कुमार सैलत, जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार की संयुक्त टीम ने गुरुवार को महिला स्वधार गृह सिंहपुर ज्ञानपुर का औचक निरीक्षण किया। अफसरों की संयुक्त टीम ने यहां आवासित महिलाओं और बेटियों से मिलकर उनका हालचाल जाना और मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली।
यह भी पढ़ेंः जिला जज, डीएम और एसपी ने किया कारागार का निरीक्षण
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की सहयोगी संस्था जनक समिति द्वारा संचालित महिला स्वधार गृह की प्रबंधक डा. किरन त्रिपाठी, अधीक्षक गरिमा सिंह ने उपस्थिति पंजिका, सप्ताहिक भोजन मीनू चार्ट सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस दौरान टीम ने शयन कक्ष, शौचालय, मनोरंजन कक्ष का मुआयना किया। महिला स्वधार गृह में मौके पर मौजूद 16 बच्चियों/महिलाओं के विकास पर जोर देते हुए संयुक्त टीम ने कहा कि जो बेटियां बालिग हो चुकी हैं और अपने माता-पिता या पति के साथ जाना चाहती हैं, उनसे आवेदन पत्र कर उक्त पर आवश्यक कार्यवाही की जाए। निरीक्षण के समय जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कनौजिया व समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र यादव ने संयुक्त टीम को आवश्यक जानकारी दी।