पूर्वांचल

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्सः खिलाड़ियों में जोश का संचार कर लखनऊ रवाना हुई मशाल रैली

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 (Khelo India University Games) की मशाल रिले मंगलवार को जनपद में थी। सुबह स्पोर्ट्स स्टेडियम खिलाड़ियों ने मशाल रिले टीम का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद जिलाधिकारी गौरांग राठी ने हरी झंडी दिखाकर मशाल रिले रैली को रवाना किया। मशाल रैली में जिलाधिकारी और एसपी भी शामिल हुए। दोनों अधिकारियों ने मशाल लेकर दौड़ भी लगाई और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

मशाल रिले में स्टेडियम के हाकी, क्रिकेट, कुश्ती, कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबाल के 250 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मशाल रैली समाप्ति के बाद क्रीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन के द्वारा सभी अतिथियों, वरिष्ठ खिलाड़ियों, समाजसेवियों, खिलाड़ियों का आभार जताया गया। दिनभर भदोही में रहने के बाद मशाल रिले टीम शाम 6.00 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो गई। यह मशाल रिले टीम 25 मई, 2023 को उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग करेगी।

 ये हिस्ट्रीशीटर नहीं सुधरने वाला, पुलिस ने दर्ज किया 56वां मुकदमा
सीतामढ़ी गंगा घाट पर एक युवक गंगा में डूबा, दो को बचाया गया
 नैनी के युवक की सड़क हादसे में मौत, बांदा राजमार्ग पर देर शाम हुआ हादसा

मशाल के साथ डीएम, एसपी ने लगाई दौड़: मशाल रिले रैली को रवाना करने से पूर्व जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सभी खिलाड़ियों का जोश बढ़ाया। उन्होंने कहा, खिलाड़ियों को लगन, मेहनत के साथ खेल खेलना चाहिए। खेल में कोई एक हारता है और कोई एक जीतता है, लेकिन हारने वाले को कभी भी निराश नहीं होने चाहिए, क्योंकि उसकी हार में ही जीत छिपी होती है, जो उसे आगे बढ़ने के लिए, फिर से मेहनत करने केलिए प्रेरित करती है।

मशाल रिले रैली के रवाना होने के बाद जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने मशाल रिले के साथ दौड़ लगाई और मशाल लेकर देवनाथपुर तक का सफर तय किया। इसके बाद मशाल रैली टीम को देवनाथपुर, हास्टल चौराहा होते हुए शीतलपाल तिराहा पर समाप्त किया गया।

 बुजुर्गों को परेशान करने वाले की खैर नहीः हेल्पलाइन नंबर 14567 पर करें फोन
 भारी गहमागहमी के बीच हुई विवादित चकमार्ग की पैमाइश
अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है ब्रह्मज्ञानः निरंकारी संत सूरजप्रकाश

खेलो इंडिया गेम्स का आयोजन 25 मई से: इस मौके पर  तहसीलदार भदोही विजय कुमार यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ, आशीष मिश्र, व्यायाम प्रशिक्षक रवि कुमार तिवारी, मनोज उपाध्याय, शिवाकांत, रामकुमार, मुनव्वर हुसैन, विनय कुमार, माजिद अली, बिंदु सिंह, श्वेता पटेल, नीरज, संदेश योगी, ज्योति सिंह, सूर्यकांत समेत तमाम खेलप्रेमी मौजूद रहे।

बताते चलें कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 (Khelo India University Games) का आयोजन 25 मई से तीन जून, 2023 तक प्रदेश के लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी एवं गोरखपुर में किया जा रहा है। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की चारों दिशाओं में मशाल रिले टीम को रवाना किया था।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button