पूर्वांचल

खाद की कालाबाजारीः 60 बोरी डीएपी से लदा ट्रैक्टर बरामद

थाना ऊंज पुलिस व जिला कृषि अधिकारी की संयुक्त टीम ने ग्राम रोही के पास से पकड़ा

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). रबी की बुवाई का सीजन नजदीक आ रहा है। इससे पहले ही खाद की कालाबाजारी करने वाले सक्रिय हो गए हैं। आज मुखबिर की सूचना पर थाना ऊंज व कृषि विभाग की टीम ने ग्राम रोही के पास छापा मारकर एक ट्रैक्टर डीएपी बरामद की है। ट्रैक्टर-ट्राली पर 60 बोरी डीएपी लादी गई थी, जिसकी बाजारू कीमत ₹81,000 बताई जा रही है। इस मामले में ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करते हुए वाहन को सीज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः TATA के नाम पर नकली नमक बेच रहे दुकानदार, चार नामजद

जानकारी के मुताबिक ऊंज पुलिस व जिला कृषि अधिकारी की संयुक्त छापेमारी के दौरान ग्राम रोही के पास से ट्रैक्टर पर भदोही से प्रयागराज भेजी जा रही 60 बोरी डीएपी खाद बरामद की गई है। बरामद खाद के संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर ट्रैक्टर चालक अच्छेलाल पुत्र सियाराम (निवासी केवाई बुजुर्ग, हंडिया, प्रयागराज) को गिरफ्तार करते हुए वाहन को सीज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः बसपा में शामिल हुए Imran Masood, मायावती ने बनाया संयोजक

बरामद खाद के संबंध में जिला कृषि अधिकारी की तहरीर के आधार पर वाहन चालक व सहकारी क्रय विक्रय समिति रोही के प्रो0 पंजाब सिंह पुत्र स्व. राम सिंह (निवासी रोही, थाना ऊंज) व क्रेता हरिकेश सिंह पुत्र सुखराज सिंह (निवासी गिर्द कोट, हंडिया, प्रयागराज) के विरुद्ध धारा-3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का केस दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button