साइकिलिंग क्लब के बैनर तले जागरुकता को निकाली गई साइकिल यात्रा
भदोही (संजय सिंह). साइकिलिंग क्लब के तत्वावधान में अताउल अंसारी की अगुवाई में प्रत्येक रविवार की भांति इस संडे भी साइकिल यात्रा निकाली गई। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने और साइकिलिंग से नाता जोड़ने के निमित्त भोर में 4:30 बजे गोपीगंज बड़ा चौराहा से साइकिल यात्रा निकाई गई। साइकिल यात्रा को वरिष्ठ चिकित्सक डा. एसएस यादव ने हरी झंडी दिखाई और लोगों को मतदान और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
कहा, आज के जीवन में शरीर को स्वस्थ रखना टफ चैलेंज है। हम अपनी दिनचर्या में व्यायाम, योग को शामिल कर स्वस्थ जीवन पा सकते हैं। साइकिलिंग भी एक बेहतर उपाय है।
गोपीगंज बड़ा चौराहा से निकली साइकिल यात्रा अमवा, माधोपुर, लालानगर, शुकुलपुर, हरिहरपुर, डेहरिया, रामापुर, विशुनपुर होते हुए फौदीपुर सचिवालय पहुंची। फौदीपुर में स्थानीय ग्राम प्रधानपति राजकुमार यादव ने साइकिल चालकों का माला पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया।
प्रधानपति ने कहा, सुबह-सुबह उठना और योग-व्यायाम करना शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक है। सभी को सूर्योदय से पहले उठकर स्वस्थ रहने के लिए कुछ न कुछ व्यायाम जरुर करना चाहिए। प्रधानपति ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया और यात्रा में शामिल हुए।
साइकिल यात्रा पुनः फौदीपुर, मवैया हरदोपट्टी, बनका, डभका, चकवा चंदेल होते हुए चकवा महावीर मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान जगह-जगह रुककर लोगों को स्वास्थ्य व मतदान के प्रति जागरुक किया गया। सभी से शत प्रतिशत मतदान की अपील की गई।
बताते चलें कि पूरेगुलाब, गोपीगंज के रहने वाले अताउल अंसारी की अगुवाई में 2021 से हीअनवरत साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। यह साइकिल यात्रा देश के कई राज्यों का भ्रमण कर चुका है। साइकिल यात्रा की लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है। प्रति सप्ताह होने वाली साइकिलिंग में जिले के चिकित्सक, अधिकारी, अधिवक्ता, अध्यापक, युवा, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।
आज की साइकिल यात्रा में अताउल अंसारी, डा. एसएस यादव, डा. दिनेश कुमार, अबरार हाशमी, मंजूर आलम, अजहर अंसारी, अनिल बिंद, महमूद आलम, महेंद्र यादव, राजीव जायसवाल, रमाशंकर मौर्य, संतलाल, संतूराम, सुनील कुमार, सुजीत कुमार, अनिल कुमार, पवन कुमार, कमलेश कुमार, विशाल यादव, ओम प्रकाश, सालिक राम, तौफीक अहमद बाबा, सत्य प्रकाश, खुशियाल, कृष्णा, शुभम शामिल रहे।