ताज़ा खबरभारतराज्य

हीरा बेन पंचतत्व में विलीनः प्रधानमंत्री ने निभाया पुत्र धर्म, कांधा देने के बाद दी मुखाग्नि

अहमदाबाद (the live ink desk). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीरा बेन (100) का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। मंगलवार को तबियत खराब होने के बाद उन्हे यूएन मेहता हृदय रोग संस्थान में भर्ती करवाय गया था। बीमार मां को देखने के लिए एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अस्पताल गए थे। आज, सुबह जैसे ही हीराबेन (Mother Heeraben) के निधन का समाचार फैला, शोकसंवेदना व्यक्त करने वालों की कतार लग गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दिल्ली से सीधा गांधीनगर पहुंचे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्लॉग पढ़ें- “मां”

पीएम ने घर पहुंचकर मां के अंतिम दर्शन किए और पुष्प अर्पित किया। इसके बाद उनकीअंतिम यात्रा में शामिल होने के साथ-साथ कांधा भी दिया। इसके पश्चात हीराबेन के पार्थिव शरीर का गांधीनगर के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके भाइयों ने मुखाग्नि दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रायसन गांव में रहती थीं। अंतिम संस्कार के पश्चात प्रधानमंत्री कुछ देर तक मुक्तिधाम पर मौजूद रहे। इसके बाद वह, वहां से रवाना हो गए। जबकि अन्य पारिवारिक सदस्य मुक्तिधाम (श्मशानघाट) पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ेंः इजराइलः बेंजामिन नेतनयाहू ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, छठवीं बार बने पीएम

यह भी पढ़ेंः डिवाइडर से टकराने के बाद खाक हुई बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार

यह भी पढ़ेंः  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन, 100 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दुख व्यक्त किया है। द्रौपदी मुर्मू ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की माताजी हीरा बा के निधन की खबर सुनकर आहत हूँ। उनका जीवन बहुत प्रेरणादायक था। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान दें। इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के साथ हैं।ॐ शांति!

दूसरी तरफ विदेश मंत्री एस. जयशंकर प्रसाद ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। मोदी ने ‘मातृदेवोभवकी भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने‌ जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।

इसके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, शिवसेना के सांसद संजय राउत, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस,  यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक समेत तमाम नेताओं ने हीराबा को श्रद्धासुमन अर्पित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button