बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत
प्रयागराज (राहुल सिंह). यूपी बोर्ड (UP Board) की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान बनाने वाले बच्चों को आज सम्मानित किया गया। संगम सभागार प्रयागराज में प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तरीय मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को एक लाख रुपये, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया गया।
राज्य स्तरीय मेरिट में स्थान बनाने वाले गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज, कोरांव के टापर्स अभिनव ओझा पुत्र सुनील कुमार ओझा, हाईस्कूल के छात्र सौरभ मिश्र पुत्र विजय कृष्ण मिश्र एवं आकृति सिंह पुत्री जागेश्वर प्रसाद सिंह को राज्य सरकार की तरफ से मेयर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी ने सम्मानित किया।
UP Board के टापर्स को निर्धारित एक लाख रुपये का चेक, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल दिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने सम्मानित होने वाले बच्चों का हौसला बढ़ाया।
हाईस्कूल व इंटर के कुल 27 बच्चों को मिला सम्मान
प्रदेश सरकार के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में जिले के हाईस्कूल के कुल 13 एवं इंटरमीडिएट के कुल 14 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। गोपाल विद्यालय इंटर कालेज, कोरांव के प्रबंधक राजा बहादुर राजा अजेय सिंह, प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष रूद्र नारायण बाजपेयी, प्रधानाचार्य साबिर अली, डा. संतलाल मौर्य, विजय कृष्ण मिश्र, गोविंद मिश्र और विद्यालय के समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं ने विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
3 Comments