ताज़ा खबर

ड्रग इंस्पेक्टर ने लिया जेनेरिक कफ सीरप और एंटीबायोटिक का नमूना

गोपीगंज बाजार में चला जांच अभियान

भदोही. जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश पर शनिवार को जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने छापेमारी की और आठ औषधियों का नमूना जांच के लिए भेजा। मेडिकल स्टोर्स पर छापे की खबर के बाद कस्बे के तमाम मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप की स्थिति देखी गई।

ड्रग इंस्पेक्टर ने गोपीगंज में स्थित नेशनल मेडिकल स्टोर, न्यू प्रसाद मेडिकल स्टोर, अग्रवाल मेडिसिन कार्नर व सीताराम मेडिकल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता की जांच के लिए आठ औषधियों का नमूना जांच के लिए लिया गया।

पंजाब से 804 पेटी शराब लेकर बिहार जा रहे चार तस्कर भदोही में गिरफ्तार
नवोन्मेषी शिक्षकों के प्रयास से बेसिक शिक्षा को मिली नई पहचानः बीएसए

ड्रग इंस्पेक्टर (Drug inspector) कुमार सौमित्र ने बताया कि शनिवार को जेनेरिक कफ सिरप और एंटीबायोटिक दवाओं के नमूने लिए गए हैं। लैब में इन दवाओं की जांच करवाए जाएगी। जांच रिपोर्ट दो से तीन माह के अंदर उपलब्ध होजाएगी, यदि किसी दवा का नमूना फेल पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ सुसंगत कार्यवाही की जाएगी।

बताते चलें कि भारत के दवा नियामक ने चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एंटी-कोल्ड ड्रग कॉम्बिनेशन (सर्दी से बचाव वाली सम्मिश्रण दवाओं) के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही आदेश दिया है कि दवाओं की लेबलिंग इसी के अनुसार की जाए। निर्धारित दवा संयोजन में क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन शामिल हैं। इसका इस्तेमाल अक्सर सामान्य सर्दी के लक्षणों के इलाज के लिए सिरप या गोलियों के रूप में किया जाता है। प्रतिबंध का यह फैसला दुनियाभर में 141 बच्चों की मौत के मद्देनजर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button