प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). नवोदय विद्यालय में प्रवेश का सपना देख रहे बच्चों के अभिभावक 16 सितंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पीएम स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य संत सिंह ने बताया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय प्रतापगढ़ में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा छह में 80 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा।
प्रधानाचार्य ने बताया कि आनलाइन आवेदन (निशुल्क) 16 सितंबर, 2024 तक कर सकते हैं। आवेदन करने के पश्चात 18 जनवरी, 2025 को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने पात्रता के संबंध में बताया है कि प्रतापगढ़ जिले के प्रमाणिक निवासी एवं शिक्षण सत्र 2024-25 में प्रतापगढ़ जिले के सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा- पांच में अध्यनरत विद्यार्थी हों।
प्रत्येक कक्षा में पूर्ण शिक्षण सत्र में अध्ययनरत रहे हों और सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा-तीन एवं चार उत्तीर्ण किया हो। आवेदक का जन्म एक मई, 2013 से 31 जुलाई, 2015 के बीच का होना चाहिए।
विद्यार्थी आनलाइन आवेदन वेबसाइट www.navoday.gov.in पर निशुल्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हेल्पडेस्क नंबर 6394664112, 8650219990 व 9161918298 पर संपर्क किया जा सकता है।
One Comment