अवध

‘मिलेट्स की खेती से जुड़े किसान, देश को रखें स्वस्थ और बनाएं खुशहाल’

KVK Naini में बारा विधायक डा. वाचस्पति और सीडीओ द्वारा बांटे गए अरहर, बाजरा, रागी, सांवा एवं कोदों के मिनीकिट्स

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिला स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में किसानों को मिलेट्स की खेती करने के लिए प्रेरित किया गया। बतौर चीफ गेस्ट बारा विधायक डा. वाचस्पति ने सीडीओ के साथ मिलकर किसानों को मिलेट्स की खेती से होने वाले फायदे गिनाए और प्रोत्साहित किया। इस दौरान किसानों को मिलेट्स के बीज का मिनी किट्स भी बांटा गया।

सीडीओ गौरव कुमार की अघ्यक्षता में खरीफ उत्पादकता गोष्ठीका आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र, नैनी में किया गया। सोमवार को हुई गोष्ठी के चीफ गेस्ट विधायक बारा डा. वाचस्पति ने किसानों को मोटे अनाज की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कृषकों की बिजली एवं पानी की समस्या का तत्काल समाधान कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैंड बाजा बजाकर गिरधारी प्रसाद पाठक को किया जिला बदर
चकबंदी न्यायालय हटाने और गिरफ्तारी के विरोध में वकीलों ने नहीं किया काम

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मिलेट्स एवं जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए प्रयागराज में जल्द ही जैविक बाजार स्थापित करने का आश्वासन दिया। उप कृषि निदेशक ने बताया कि वर्तमान वर्ष को मिलेट वर्ष के रुप में मनाया जा रहा है। इस वर्ष कई नए कार्यक्रम प्रारंभ किए जाएंगे और जैविक बाजार खोलकर मिलेट्स एवं जैविक उत्पादों का विक्रय कराया जाएगा, कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्य द्वारा वर्षा न होने की दशा में खाली खेतों में तोरिया की बुवाई करने की जानकारी दी। केवीके नैनी के वैज्ञानिक डा. अजय कुमार द्वारा प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, डा. निमिषा नटराजन द्वारा मोटे अनाज की उपयोगिता, डा. शिशिर कुमार द्वारा धान की खेती पर कृषकों को विस्तार से जानकारी दी गई।

 लोहरा बस स्टाप से धरे गए दो अभियुक्त, वारंटी गिरफ्तार
शहादत दिवसः अमर शहीद उधम सिंह को 21 गोलियां दागकर दी गई सलामी

अंत में विधायक एवं सीडीओ ने किसानों को अरहर, बाजरा, रागी, सांवा एवं कोदों के मिनीकिट्स का वितरण किया, साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायतों में योजना के प्रचार के लिए रवाना किया।

खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में विभिन्न विभागों तथा प्राइवेट कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टालों के माध्यम से कृषकों को उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गई। अंत में जिला कृषि अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया। गोष्ठी में उप कृषि निदेशक एसपी श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक (उद्यान), जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्य, भूमि संरक्षण अधिकारी, निदेशक प्रसार (शुआट्स, नैनी) हेड केवीके एवं अन्य कृषि वैज्ञानिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button