सीडीओ ने की विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सीडीओ की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की द्वितीय अंतर्विभागीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी विभागों के संवेदीकरण एवं माइक्रोप्लान की समीक्षा की गई। सोमवार को संगम सभागार में संचारी रोगों के रोकथाम के निमित्त आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अभियान की तैयारियों पर चर्चा की।
जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान में अंतर्विभागीय माइक्रोप्लान एवं संवेदीकरण पर चर्चा करते हुए विस्तार से जानकारी दी गई। सीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम को समन्वय बनाकर कार्य के ले निर्देशित किया गया। कहा कि, सभी विभागों के कार्य को कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा, सभी लोग प्रचार-प्रसार सामग्री का उचित प्रकार से प्रयोग करें। कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग के लिए डीपीआरओ से मिलकर प्वाइंट्स तैयार करने को कहा। बैठक में सीएमओ डा आशु पांडेय, जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, ग्राम्य विकास एवं पंचायत राज विभाग, नगर निगम, कृषि विभाग, पशु पालन विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।