गुलाटी मार रहा मौसमः न्यूनतम एक डिग्री बढ़ा तो अधिकतम पांच डिग्री हुआ कम
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). खिचड़ी के बाद से गुलाटी मार रहा मौसम (UP weather) फिलहाल अभी कुछ दिनों तक ऐसे ही बना रहने वाला है। हालांकि खिचड़ी के बाद से दिन में धूप निकल रही है, लेकिन न्यूनतम तापमान सोमवार से तीन डिग्री के इर्द-गिर्द घूम रहा है। मंगलवार को जनपद का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। जबकि बुधवार को न्यूनतम तो एक डिग्री बढ़कर चार डिग्री सेल्सियस हो गया, लेकिन अधिकतम पांच डिग्री कम होकर 20 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। तापांतर कम होने से जनपदवासियों को शीतलहर से फिलहाल बहुत ज्यादा राहत नहीं मिली है।
सनई अनुसंधान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ देशराज मीना ने बताया कि मौसम का यह उतार-चढ़ाव अगले एक-दो दिनों तक ऐसे ही बना रहेगा। 20 जनवरी के बाद से मौसम में कुछ सुधार होने की उम्मीद है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से अभी शीतलहर का असर बरकरार है।
यह भी पढ़ेंः एमबीएस हास्पिटल को मिली अल्ट्रासाउंड की सुविधा
यह भी पढ़ेंः 58 पाउच देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
यह भी पढ़ेंः गांवों को सजाने-संवारने वाले 44 ग्राम प्रधान सम्मानित
बताते चलें कि बीते रविवार को जिले का न्यूनतम पारा 8.5 डिग्री सेल्सियस पर था। वहीं सोमवार को यह तेजी से गिरकर 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हालांकि अधिकतम तापमान रविवार और सोमवार को 24-25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा। मौसम में आए इस बदलाव केलिए मौसम विभाग ने पहले से ही एलर्ट जारी किया था।
नये साल की शुरुआत में ही जनपद का तापमान सामान्य स्तर से कम होने लगा था। पांच जनवरी को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री और अधिकतम पारा 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद यह स्थिति अगले सप्ताहभर बनी रही। बीते गुरुवार (12 जनवरी) से मौसम थोड़ा साफ हुआ। हालांकि शीतलहर का असर बना हुआ है।