सरस्वती शुक्ला को सर्वश्रेष्ठ छात्रा और अर्सलान को जिज्ञासु बच्चे का खिताब
प्राइमरी के बच्चे पढ़ाई संग खेलकूद में भी कर रहे कमालः बीईओ
कंपोजिट विद्यालय शंकरगढ़ के वार्षिकोत्सव मेधावियों को मिला सम्मान
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विकास खंड शंकरगढ़ के कंपोजिट विद्यालय शंकरगढ़ का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। सालाना जलसे में विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। संविलियन विद्यालय शंकरगढ़ के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ बतौर चीफ गेस्ट बीईओ शैलपति यादव ने किया। बीईओ शैलपति यादव ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा, इन बच्चों को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि मेरा देश बदल रहा है।
बीईओ ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बदलाव के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक समेत पूरे स्टाफ की सराहना की। बीईओ ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाले छात्र-छात्राओं को थर्मस, टिफिन के साथ-साथ ट्राफी और मेडल प्रदान किया गया।
बच्चों में बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार सरस्वती शुक्ला को मिला। इसी तरह बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार योगिता केसरवानी को दिया गया। ब्वायज में बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार शिवगंगा को, बेस्ट क्यूरियस स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार अर्सलान को दिया गया। इसी क्रम में गुड बिहेवियर का पुरस्कार अंजली और बेस्ट अटेंडेंस का पुरस्कार सुहाना और अभिनव की झोली में गया। इसके अलावा सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।
वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया, साथ ही कक्षा छह के नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत किया गया। अंत में मुख्य अतिथि शैलपति यादव सभी बच्चों को पूरी ईमानदारी के साथ पढ़ने और आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम के इतर, विद्यालय में कार्यरत तीन रसोइया को साड़ी भेंट स्वरूप प्रदान की गई।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक नृपेंद्र सिंह, अनिल सिंह, सुरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, सहायक अध्यापिका चेतना शर्मा, मनीषा सिंह, संगीता सिंह, अजय सिंह, रामाधीन सिंह, शिवलाल सिंह, एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।