ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023: निवेशकों की समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता पर हो निस्तारण
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि निवेशकों की समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए। उद्यम बढ़ाने के लिए हम सभी को उसके लिए माहौल बनाना होगा। सहूलियत देनी होगी। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 (Global Investors Summit-2023) तहत जीबीसी के निमित्त तैयार इकाइयों के साथ बैठक कर रहे थे।
मंगलवार को संगम सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने विभागवार निवेशकों के साथ चर्चा की और संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निवेशकों के साथ निरंतर समन्वय रखते हुए उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान करने का भी निर्देश दिया गया।
जीबीसी के लिए तैयार इकाइयों के साथ हुई बैठक में उपायुक्त उद्योग शरद टंडन द्वारा जीबीसी के लिए तैयार 83 इकाइयों का (निवेश रुपये 10046.65 करोड़) विभागवार विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में जीबीसी के लिए तैयार इकाइयों और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
करियर काउंसिलिंगः सही समय और सोच के साथ फैसला लेने की जरूरत |
पुनर्प्राप्त जन्मदिन पर सिलाई मशीन और हैंडकार्ड बांटेंगे मंत्री नंद गोपाल गुप्ता |