भारतीय किसान यूनियन (किसान) का बारा तहसील में प्रदर्शन जारी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). चकमार्ग, आम रास्ते, खाद के गड्ढे समेत कई समस्याओं को लेकर किसान यूनियन के पदाधिकारी आज दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरने पर रहे। धरने के प्रथम दिन भारतीय किसान यूनियन (किसान) के द्वारा विभिन्न मांगों के संबंधित ज्ञापन एसडीएम बारा को सौंपा गया था, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि मांगों का समाधान होने तक वह अनिश्चित कालीन धरने पर रहेंगे।
किसान यूनियन (किसान) के अनिश्चित कालीन धरने के दूसरे दिन नायब तहसीलदार राकेश यादव धरनास्थल पर पहुंचे और किसान नेताओं से बातचीत की और समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया। पर, किसानों ने नायब तहसीलदार की एक नहीं सुनी।
धरनारत किसान नेताओं ने कहा, जब तक दस सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। किसान नेताओं के द्वारा दोटूक जवाब मिलने के बाद नायब तहसीलदार वापस लौट गए।
आज के प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मंडल महासचिव अधिवक्ता राकेश त्रिपाठी, मंडल महासचिव महिला मोर्चा मनोरमा आदिवासी, मंडल महासचिव युवा मोर्चा भैयाजी मिश्र, जिलाध्यक्ष कृष्णराज सिंह, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा धर्मेंद्र सिंह, तहसील अध्यक्ष बारा प्रतीक सिंह, कुलदीप यादव, अरविंद यादव, मुन्नी देवी, राजकली, उपाध्याय, सुखलाल आदिवासी, सूर्यभान आदिवासी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।