राकेश यादव बने समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सपा नेता राकेश यादव को समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया गया है। राकेश यादव इससे पहले समाजवादी पार्टी मतगणना पुनरीक्षण प्रभारी यमुनापार का दायित्व संभाल चुके हैं। समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया लाल पाल ने गुरुवार की शाम लेटर जारी कर राकेश यादव को अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने की जानकारी दी।
कन्हैया लाल पाल ने कहा की राकेश यादव की पार्टी के निष्ठा और सक्रियता को देखते हुए उन्हे यह जिम्मेदारी दी गई है। पिछले कई सालों से वह पार्टी द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वहन करते आ रहे हैं।
यमुनापार जिलाध्यक्ष पप्पूलाल निषाद ने कहा कि राकेश यादव इस पद के हकदार थे। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष योगेशचंद्र यादव ने राकेश यादव को बधाई देते हुए कहा कि राकेश यादव ने पार्टी के द्वारा दिए गए कार्यों को बखूबी अंजाम तक पहुंचाया। बधाई देने वालों में मेजा विधायक संदीप पटेल, यमुनापार मीडिया प्रभारी सूर्यदीप यादव सूरज, कृपाशंकर बिंद, जयशंकर भारतीय, महेंद्र सरोज आदि लोग शामिल रहे।
जीआरपी प्रयागराज को मिलीं 17 मोटरसाइकिलें, एसपी ने दिखाई हरी झंडी |
32 बोर की दो पिस्टल के साथ धरे गए दो अभियुक्त |
नाबालिग से छेड़खानी के अभियुक्त को पांच साल की सजा, पांच हजार जुर्माना |