विभिन्न मामलों में वारंटी समेत पांच अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (the live ink desk). जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र से आज पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। इसमें दो वारंटी भी शामिल हैं। पहली गिरफ्तारी कोतवाली नगर पुलिस ने की है। थाना कोतवाली नगर के दरोगा अमित कुमार मिश्र ने चेकिंग के दौरान विकास भवन के पास से धारा 379 के अभियुक्त विक्रम पुत्र गोपीचंद्र (निवासी फुलवारी, थाना कोतवाली नगर) को चोरी कीएक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद मोटरसाइकिल को क्षेत्र के ही सेनानीनगर मोहल्ले से चुराया गया था।
दूसरी तरफ दुकानदारों, राहगीरों से गाली-गलौच करने और पुलिस से अभद्रता करने के आरोपी नीरज मिश्र पुत्र रमा मिश्र (ऐंधा, महेशगंज) को हेड कांस्टेबल अखंडानंद दुबे ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ महेशगंज पुलिस ने धारा 353, 332, 323,504, 506 का केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ेंः देशसेवा के लिए प्रेरित करती है शहादतः अशोक उपाध्याय
इसी क्रम में बाघराय पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर सचिन पटेल ने हमराह के साथ 25 आर्म्स एक्ट से संबंधित वारंटी लालाराम गुप्ता पुत्र गुंटी सरोज (निवासी पुवासी, थाना बाघराय) और दरोगा जदगीश प्रसाद वर्मा ने धारा 497, 471, 504, 506 व एससी/एक्ट के वारंटी अशोक कुमार गुप्ता पुत्र स्व. दशरथलाल गुप्ता (निवासी बिहार बाजार, थाना बाघराय) को उसके घर से गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ेंः बदायूं में दर्दनाक हादसाः स्नान के दौरान पांच बच्चे गंगा में डूबे
इसी क्रम में पट्टी कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। दरोगा गुलाब सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर धारा 363, 366, 506, 376, 3/4 पाक्सो एक्ट व 3(2)5क एससी/एसटी एक्ट के अभियुक्त मुकेश वर्मा पुत्र जेठू वर्मा (निवासी ग्राम कंजासराय गुलामी, थाना पट्टी) को क्षेत्र के करेला बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया है।