अवधराज्य

कंजासा, बुंदावा में रास्ते और खाद के गड्ढे पर अवैध कब्जा, भाकियू ने सौंपा ज्ञापन

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). भारतीय किसान यूनियन (किसान) ने सोमवार को 10 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी बारा को सौंपा। तहसील क्षेत्र में सरकारी संपत्तियों पर कब्जा,अवैध प्लाटिंग और खेती-किसानी में आ रही समस्याओं को लेकर आवाज उठाई गई।

भाकियू (किसान) की मंडलीय इकाई के द्वारा सीएम को संबोधित ज्ञापन में मांग की गई है कि तहसीलप्रशासन अविलंब टिकरी तालुका कंजासा में खलिहान, सरकारी रास्ता, खाद के गड्ढे को कब्जे से मुक्त कराया जाए। सोनरा, हर्रो में काश्तकार की भूमि पर दबंगों ने रास्ता बना लिया है। इसी तरह ग्राम बुंदावा में सरकारी चकमार्ग की भूमि पर अवैध प्लाटिंग की जारही है।

भाकियू ने बघोलवा बस्ती डांडो में चलाए जा रहे डामर (तारकोल) प्लांट को तत्काल हटाने, नगरपंचायत शंकरगढ़ में आराजी संख्या 272 पर की जा रही प्लाटिंग पर रोक लगाने, गोरखा में चकमार्ग संख्या 74 को मुक्त कराने, खेरहट खुर्द में नहर कीसफाई कराने और पानी छोड़ने की मांग की है।

इसी तरह प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को शुद्ध पेयजल केलिए ओवरहेड टैंक की सफाई, टीकाकरण, कस्बा शंकरगढ़ की आराजी संख्या 75 की पैमाइश और कब्जा दिलाने की मांग कीगी। इसी तरह आराजी संख्या 75 में हस्तक्षेप करने वाले अपर आयुक्त पुष्पराज सिंह को हटाने की भी मांग की गई है।

इस मौके पर राजीव चंदेल, मंजूराज आदिवासी, राहुल सिंह बघेल, कृष्णराज सिंह दीपू समेत दर्जनों किसान नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button